प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की ऑफिशियल वेबसाइट पर एक नया सेक्शन बनाया गया है, जो उनकी मां हीराबेन मोदी को समर्पित है। उसमें हीराबा के जीवन से जुड़ी बातें का जिक्र है। इसके साथ ही उसमें पीएम की उनकी मां के साथ फोटो-वीडियो हैं। यहां उनकी सीखों को शामिल किया गया है। इस सेक्शन में चार भाग हैं, जिसमें हीराबा की पब्लिक लाइफ, देश की यादों में हीराबा, हीराबा के निधन पर दुनियाभर के नेताओं के शोक संदेश और मातृत्व को सेलिब्रेट करने के लिए टेम्पलेट दिया गया है। बता दें कि बीते 30 दिसंबर को हीराबा का निधन हो गया था। बताया जा रहा है कि उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए इसे लॉन्च किया गया है।
‘मैं और मां’
इस सेक्शन के टॉप में एक ‘मैं और मां’ नाम से एक वीडियो है, जिसमें मां हीराबा के लिए पीएम के दिल की बातों को पेश किया गया है। 4 मिनट 46 सेकेंड के इस वीडियो में पीएम मोदी के बचपन से लेकर उनकी मां के निधन तक का सफर एक कहानी के तैर पर दिखाया गया है।
‘तुमसे मिलने का ये नया सेतु है मां’
इस वीडियो के अंत में प्रधानमंत्री मोदी के शब्दों को आवाज दी गई है। जिसमें कहा गया है, ‘पूज्य मां, आज आप नहीं रहे, फिर भी आपके दिए संस्कार मेरे मनो-मस्तिष्क पर आपके दो हाथों की तरह फैले हैं, जो मुझे शक्ति, शिक्षा देते हैं। नमन करना, माथे पर तिलक लगाना, मिठाई खिलाना, हाथ थामना, दीया जलाना, चरण स्पर्श करके मेरी अंगुलियों के छोर से आपकी ऊर्जा का मेरी नस-नस तक पहुंचना, ये चंद स्मृतियां मेरे और आपके बीच का अब नया पुल हैं मां। तुमसे मिलने का ये नया सेतु है मां, अब इसी पर टहला करूंगा। जब कभी जीवन में संघर्ष या हर्ष मिले, आगे कहीं भी रहूंगा, आपकी कमी हमेशा रहेगी।’
मां सेक्शन में 4 सब-सेक्शन
वेबसाइट पर मां सेक्शन में भी 4 सब-सेक्शन हैं, जिसमें पहला सेक्शन लाइफ इन पब्लिक डोमेन है। इसमें हीराबा के सार्वजनिक जीवन से जुड़ी फोटो-वीडियो, उनकी कही बातें और उनसे जुड़ा आर्टवर्क शामिल है। दूसरा सेक्शन नेशन रिमेंबर्स है, इसमें हीराबा के निधन की मीडिया कवरेज और नमो ऐप पर आए शोक संदेश व श्रद्धांजलि शामिल हैं। तीसरा सेक्शन वर्ल्ड लीडर्स कंडोल है। इसमें हीराबा के निधन पर दुनियाभर के नेताओं की तरफ से आए शोक संदेश हैं। वहीं, चौथा सेक्शन सेलिब्रेट मदरहुड है। इस सेक्शन में पीएम मोदी और उनकी मां की तस्वीरों के चार टेम्पलेट दिए हैं। इनमें से कोई एक तस्वीर को सलेक्ट करके उसमें अपना संदेश लिखकर पोस्ट किया जा सकता है। उस पोस्ट को इस वेबसाइट पर दिखाया जाएगा।
टिप्पणियाँ