उत्तराखंड में धामी सरकार ने वीरता चक्र से सम्मानित सैनिकों और वीरांगनाओं के लिए बड़ा एलान किया है। अब उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में वीरता चक्र से सम्मानित सैनिक और वीरांगनाएं निशुल्क यात्रा कर सकेंगे। इसके लिए सीएम ने आदेश जारी कर दिए हैं। इसको लेकर सैनिक कल्याण विभाग द्वारा पत्र जारी कर दिया गया है।
धामी कैबिनेट ने पिछले दिनों वीरता चक्र से सम्मानित सैनिकों और बलिदान देने वाले सैनिकों की वीरांगनाओं को रोडवेज में निशुल्क यात्रा दिए जाने का फैसला लिया था। इस बारे में सैनिक कल्याण के सचिव दीपेंद्र चौधरी ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि इस फैसले की भरपाई रोडवेज को सैनिक कल्याण विभाग द्वारा की जाएगी। उन्होंने बताया कि ऐसे करीब ढाई सौ सैन्य अधिकारी, सैनिक और वीरांगनाएं हैं, जिनपर करीब दस लाख रुपए खर्च आने का अनुमान है। इस बारे में रोडवेज प्रशासन और हर जिले में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी को पत्र जारी कर दिए गए हैं।
टिप्पणियाँ