फरवरी माह में कश्मीर घाटी की प्राकृतिक सुन्दरता का एक लाख से अधिक सैलानियों ने नजारा देखा है। पर्यटन विभाग ने शनिवार को उम्मीद जताई है कि आने वाले दिनों में यह संख्या और बढ़ेगी।
कश्मीर पर्यटन विभाग के निदेशक फजलुल हफीज ने शनिवार को एक कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि अकेले फरवरी महीने में ही घाटी में 1 लाख से अधिक पर्यटक आए हैं। उन्होंने कहा कि वे आगामी पर्यटन सीजन के लिए कई तरीकों पर काम करके तैयारी कर रहे हैं, ताकि घाटी में पर्यटकों की संख्या में वृद्धि हो।
उन्होंने कहा कि हम पर्यटकों की संख्या की गणना के वैज्ञानिक तरीकों पर काम कर रहे हैं। यह बड़े डेटा का युग है, इसलिए हम वैज्ञानिक तरीकों के आधार पर डेटा एकत्र करते हैं। हम पंजीकृत और अपंजीकृत होटलों से भी आंकड़े एकत्र करते हैं। निदेशक ने आगे कहा कि पर्यटकों की संख्या का सही डेटा वैज्ञानिक तरीकों से एकत्र करना महत्वपूर्ण है।
टिप्पणियाँ