गैंगस्टर और अन्य धाराओं में जेल में बंद पूर्व सांसद हाजी याकूब कुरैशी की मीट फैक्ट्री का करीब तीन करोड़ का मांस मानक अनुसार सही पाए जाने पर उसे रिलीज कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि बिना अनुमति के मीट पैकेजिंग फैक्ट्री चलाने के आरोप में पिछले साल मार्च में हाजी याकूब के यहां छापा मारकर पुलिस-प्रशासन ने करीब पांच करोड़ के मांस को जब्त करते हुए उसे फैक्ट्री फ्रीजो में सीज कर दिया था।
उक्त मांस के खाद्य विभाग ने 98 नमूने लिए थे, जिन्हें लैब में टेस्टिंग के लिए भेजा गया था, उनमें से 53 नमूने बिक्री योग्य पाए जाने पर कोर्ट ने उसकी बिक्री की अनुमति दे दी है। शेष नमूनों में 7 असुरक्षित और 38 को मानक के अनुरूप नहीं पाया गया है, जिनकी एक बार फिर से जांच पड़ताल की जाएगी। कोर्ट ने अगले दो दिन में इसकी जांच पूरी करने को कहा है।
हाजी याकूब और उनके दोनों बेटों सहित कुल 17 लोग इस मामले में नामजद किए गए थे। जिन्हें जेल हो चुकी है और मुकदमे की सुनवाई कोर्ट में चल रही है। याकूब कुरैशी पर बिना अनुमति अस्पताल चलाने का भी मामला दर्ज है, जिस पर अलग से सुनवाई चल रही है। हाजी याकूब और उनके परिजनों के पासपोर्ट भी अभिसूचना कार्यालय में जमा कराने की प्रक्रिया चल रही है, ताकि जमानत मिलने पर ये आरोपी विदेश नहीं भाग सकें।
टिप्पणियाँ