हिमाचल प्रदेश के सोलन स्थित शूलिनी यूनिवर्सिटी में वेब सीरीज ‘टू ग्रेट मास्टर्स’ की शूटिंग शुरू हो गई है। इस वेब सीरीज में स्वामी विवेकानंद और महर्षि परमहंस योगानंद के जीवन दर्शन को आज के आधुनिक किरदारों के माध्यम से दिखाने का प्रयास है। यह जूनी फिल्मस और एप्रोच एंटरटेनमेंट द्वारा बनाई जा रही है। वहीं, भारत की प्रमुख आध्यात्मिक संस्था गो स्पिरिचुअल इंडिया सहयोग कर रही है। इसके निर्देशक अनुराग शर्मा हैं।
शूटिंग के लिए सोलन ही क्यों चुना गया, इस सवाल के जवाब में अनुराग शर्मा ने कहा कि सोलन का हर इलाका, सड़क, बाजार सभी कुछ बेहद खूबसूरत हैं। यहां चप्पे-चप्पे पर खूबसूरती है। उन्होंने कहा कि यह आध्यात्मिक वेब सीरीज अमृत गुप्ता की प्रसिद्ध किताब ‘ टू ग्रेट मास्टर्स जिएं तो जिएं कैसे’ के कथानक पर आधारित होगी।
खूबसूरती में कुदरत की मेहरबानी
शूलिनी यूनिवर्सिटी में शूटिंग के अपने अनुभव को शानदार बताते हुए ‘टू ग्रेट मास्टर्स’ के को-प्रोड्यूसर और एप्रोच एंटरटेनमेंट के डायरेक्टर सोनू त्यागी ने कहा कि सोलन की खूबसूरती पहली नजर में ही आपको खींचने लगती है। यहां की वादियां, सड़कों और बाजारों तक की खूबसूरती में कुदरत की मेहरबानी दिखती है। खासकर शूलिनी यूनिवर्सिटी के अंदर तो आपको कुछ खास ही अनुभव होने लगते हैं। वहीं, निर्देशक अनुराग शर्मा ने कहा कि वेब सीरीज टू ग्रेट मास्टर्स में आपको शूलिनी यूनिवर्सिटी के कई चेहरे दिखाई देंगे। यहां की शूटिंग में ऑन कैमरा और ऑफ कैमरा टीम में सोलन के कई किरदारों ने बेहद अच्छा काम किया है।
भारत के महान गुरु की किताबें युवाओं को दे रहीं प्रेरणा
‘टू ग्रेट मास्टर्स’ के बारे में निर्माता और गो स्पिरिचुअल इंडिया के निदेशक सोनू त्यागी ने बताया कि स्वामी विवेकानंद और महाशय परमहंस योगानंद दोनों ही भारत के महान गुरु हुए हैं। उनकी लिखी हुई किताबें और संस्थाएं आज भी युवाओं को प्रेरणा दे रही हैं, जीवन जीने का सही रास्ता दिखा रही हैं। इसीलिए उनकी वेब सीरीज का नाम भी ‘टू ग्रेट मास्टर्स जिएं तो जिएं कैसे’ किताब पर ‘द टू ग्रेट मास्टर्स’ रखा है। स्वामी विवेकानंद ने 1863 से 1902 तक भारत को अध्यात्म का रास्ता दिखाया और पूरी दुनिया में भारतीय संस्कृति और हिंदुत्व से परिचित करवाया। परमहंस योगानंद ने 1893 से 1952 तक भारतीय युवाओं को अध्यात्म दर्शन से परिचित करवाया। ये दोनों आध्यात्मिक शख्सियतें आज भी युवाओं को आध्यात्मिक प्रेरणा दे रही हैं।
आध्यात्मिक गुरु की तलाश पर आधारित
‘टू ग्रेट मास्टर्स के बारे में अनुराग शर्मा ने बताया कि मुख्य किरदार भुवन को आध्यात्मिक गुरु की आवश्यकता महसूस होती है। फिर भुवन की इसी तलाश की यात्रा पर सीरीज आधारित है। ये तलाश भारत के इन दो महान गुरुओं पर जाकर पूरी हो जाती है। अनुराग ने इससे पहले जूनी द लास्ट प्रेयर में मुख्य किरदार भी निभाया था। ‘टू ग्रेट मास्टर्स ‘जिएं तो जिएं कैसे’ में वो कोई किरदार नहीं, बल्कि कहानी के सूत्रधार की भूमिका में सीरीज में नजर आएंगे।
‘भ्रम को दूर कर सकेगी यह वेब सीरीज’
‘टू ग्रेट मास्टर्स’ के को-प्रोड्यूसर और एप्रोच एंटरटेनमेंट के डायरेक्टर सोनू त्यागी ने बताया कि ‘जिएं तो जिएं कैसे’ हिंदुस्तान की पहली आध्यात्मिक सीरीज बनने जा रही है। आज की पीढ़ी धर्म के नाम पर कई बार भटक जाती है। मगर ये वेब सीरीज उनके ज्यादातर भ्रम को दूर कर सकेगी। इस वेब सीरीज को आप पूरे परिवार के साथ बैठकर देख सकेंगे। इस सीरीज में युवाओं के संदेह को दूर करने की कोशिश की गई है।
टिप्पणियाँ