उत्तराखंड में नैनीताल जिले के कैंची धाम स्थित बाबा नीब करोरी आश्रम में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ हो देखते हुए, जिला प्रशासन ने यहां स्थल विकास के लिए मॉडल और डीपीआर तैयार करके शासन को भेज दिया है।
एप्पल बाबा के नाम से युवाओं में लोकप्रिय हुए बाबा नीब करोरी के कैंची धाम में रोजाना भीड़ बढ़ रही है। नेता, क्रिकेटर और प्रख्यात उद्योगपतियों के अलावा यहां युवा श्रद्धालुओं की भीड़ का आना जारी है। बाबा ने अपने जीवन काल का अधिकांश समय यहीं बिताया था और एप्पल, फेसबुक के संस्थापक समेत अमेरिकियों की भी बाबा में आस्था रही है, जिन्होंने अपने जीवन परिचय में बार-बार उल्लेख किया है।
अल्मोड़ा-बरेली नेशनल हाईवे पर आश्रम होने से यहां रोजाना जाम की स्थिति बनी हुई थी, जिसका समाधान खोजते हुए डीएम नैनीताल धीराज गर्ब्याल ने तीन एकड़ जमीन पर पार्किंग तैयार करवा दी है। अब मंदिर प्रबंध की सहायता से स्थल विकास के मॉडल को तैयार कर लिया गया है। जिसमें पर्यटन विभाग भी मदद कर रहा है। कैंची धाम की यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस पवित्र धाम को मानसखंड कॉरिडोर के तहत संवारने की घोषणा भी की थी।
डीएम धीराज गर्ब्याल ने बताया कि आश्रम के आसपास स्थल विकास की डीपीआर तैयार कर शासन को भेज दी गई है। मूल आश्रम वैसा ही रहेगा जैसा बाबा ने अपने सामने बनवाया था। आसपास संग्रहालय, कैफे और पार्किंग प्राथमिकता पर तैयार किए जाएंगे। डीएम ने बताया कि मंदिर प्रबंधन ही संग्रहालय की देख भाल करेगा, जिसमें बाबा से जुड़ी यादगार वस्तुएं आदि संग्रहित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि श्रद्धालु यहां रुकने भी लगे हैं, इसलिए आसपास होम स्टे, होटल्स आदि को भी बढ़ावा दिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि कैंची धाम में इस वक्त रोजाना तीन से चार हजार श्रद्धालु पहुंच रहे हैं, जबकि सप्ताह के अंत में दस से पन्द्रह हजार तक ये संख्या पहुंच जा रही है।
टिप्पणियाँ