सभी भारतीयों को पता है कि 22 फरवरी, 1994 को संसद ने सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया है कि पूरा जम्मू-कश्मीर भारत का हिस्सा है और एक दिन अखंड भारत बनाना है। सीधे शब्दों में कहें तो पाकिस्तान अधिक्रांत जम्मू-कश्मीर (पीओजेके) को वापस लेना है। इस संकल्प दिवस के अवसर पर गत 22 फरवरी को नई दिल्ली के राजौरी गार्डन स्थित सरस्वती बाल मंदिर में एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
इसे संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि जिस प्रकार भाजपा ने राम मंदिर बनाने के सपने को साकार कर दिखाया, जिस प्रकार जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाया है, उसी प्रकार मोदी सरकार पीओजेके पर काबिज पाकिस्तान को वहां से हटाएगी। कांग्रेस पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि चाहे राम मंदिर हो, अनुच्छेद 370 हटाना हो या चाहे पीओजेके वापस लाना हो, कांग्रेस केवल प्रस्ताव पारित करती है, जबकि भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रवादी प्रस्तावों को सच कर दिखाती है।
एक दिन अखंड भारत बनाना है। सीधे शब्दों में कहें तो पाकिस्तान अधिक्रांत जम्मू-कश्मीर (पीओजेके) को वापस लेना है। इस संकल्प दिवस के अवसर पर गत 22 फरवरी को नई दिल्ली के राजौरी गार्डन स्थित सरस्वती बाल मंदिर में एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राज्यसभा सदस्य एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक बृजलाल ने कहा कि जम्मू- कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाकर मोदी सरकार ने वहां जो कार्य किया है, उससे 1994 का संसदीय प्रस्ताव संभव दिखने लगा है। बृजलाल ने कांग्रेस पर कड़े कानूनों को राजनीतिक कारणों से वापस लेकर आतंकवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। कार्यक्रम का आयोजन मीरपुर बलिदान भवन समिति एवं जम्मू-कश्मीर पीपुल्स फोरम (पश्चिमी दिल्ली) ने किया था।
टिप्पणियाँ