संयुक्त राष्ट्र के स्थाई प्रतिनिधियों का डेलिगेशन काशी पहुंचा। यूएन प्रतिनिधियों ने काशी विश्वनाथ के दरबार मे बाबा का दर्शन किया। प्रतिनिधिमंडल में कजाकिस्तान, गाम्बिया, माली, बारबाडोस, मंगोलिया, सियारा लियोन, साउथ सूडान, सेंट लुइस, टोंगा, माइक्रोनेशिया, मारितानिया सहित केंद्र सरकार के अधिकारी भी शामिल रहे। सबसे पहले सभी लोग वाराणसी के बाबतपुर स्थित लाल बहादुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर पहुंचे। जहां जिला प्रशासन के अधिकारियों ने उनका परंपरागत तरीके से माला पहनाकर स्वागत किया। सभी भव्य स्वागत से अभिभूत दिखे।
वाराणसी आगमन पर डेलिगेशन के सदस्यों ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन किए तथा गंगा के विहंगम दृश्य का दृश्यावलोकन किया। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के दौरान लोग नव्य-भव्य श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर को देख अभिभूत हुए। डेलीगेट के सदस्यों ने सारनाथ का भी भ्रमण किया।
तत्पश्चात डेलिगेशन के लोगों से उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल, आयुष एवं खाद्य सुरक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ के अलावा कमिश्नर कौशल राज शर्मा एवं जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने शिष्टाचार मुलाकात कर वाराणसी में हुए विकास कार्यों की प्रगति के बाबत जानकारी दी।
विदेश मंत्रालय के प्रोटोकॉल अधिकारी ने बताया कि इस प्रतिनिधिमंडल का उद्देश्य भारत की कला संस्कृति और आध्यात्म में बारे में जानकारियों को इकठ्ठा करना है। कॉरिडोर को देखकर सभी काफी प्रसन्न थे। सभी ने सारनाथ को भी नजदीक से देखा।
टिप्पणियाँ