केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कथित जासूसी मामले में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ सीबीआई को मामला दर्ज करने और जांच के आदेश दे दिए हैं। इसके साथ ही मनीष सिसोदिया की मुश्किलें बढ़ गई हैं। अब बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने आम आदमी पार्टी और मनीष सिसोदिया पर जमकर हमला बोला है।
बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने वीडियो जारी करके कहा है कि मनीष सिसोदिया के खिलाफ भ्रष्टाचार के एक और मामले की जांच के लिए सीबीआई को गृह मंत्रालय ने अनुमति दे दी है। भ्रष्टाचार का यह चौथा मामला है, जिसमें मनीष सिसोदिया जांच के घेरे में हैं। उनके खिलाफ जांच हो रही है, लेकिन शायद वो सत्येंद्र जैन की तरफ कुर्सी छोड़ेंगे नहीं, बल्कि कुर्सी में बैठे-बैठे ही तिहाड़ जेल जाएंगे। शराब के घोटाले में अभियुक्त नंबर-वन मनीष सिसोदिया ने अभी दो दिन पहले ही सीबीआई से अनुमति मांगी थी कि मुझे थोड़ा सा समय दे दो। अब इस जासूसी घोटाले की जांच होगी, जिसमें सरकारी तंत्र का इस्तेमाल करके विपक्ष और अपने ही पार्टी के नेताओं की जासूसी कराना है।
स्नूपिंग केस का सच जब सामने आएगा तब आम आदमी पार्टी में कई लोगों को शॉक लगेगा
ना केवल विपक्ष बल्कि अपनी ही पार्टी के नेताओं , विधायकों, PAC के सदस्यों, पार्टी के नेताओं के परिवार और यहाँ तक कि बच्चों की भी जासूसी करवाई गई https://t.co/SYUOBDNS8x
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) February 22, 2023
कपिल ने कहा कि ये जो स्नूपिंग केस है। इसका सच सामने आने पर बहुत से लोगों को हैरानी होने वाली है क्योंकि विपक्ष ही नहीं, आम आदमी पार्टी में पीएसी के मेम्बर्स, पार्टी के नेताओं और एक-दूसरे के परिवार की जासूसी करने के लिए केजरावील और मनीष सिसोदिया ने सरकार की स्नूपिंग मशीन तैयार की थी। यहां तक कि बच्चों की भी जासूसी करवाई गई। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही मनीष सिसोदिया अब एक और भ्रष्टाचार के केस में आरोपी हैं।
जासूसी मामला : मनीष सिसोदिया की मुश्किलें बढ़ीं, गृह मंत्रालय ने दी CBI जांच की मंजूरी
कपिल मिश्रा ने कहा कि अन्ना आंदोलन के समय कहा गया था कि आरोप लगते ही इस्तीफा दे देना चाहिए। मुझे लगता है कि जरा सी भी नैतिकता बची होगी तो मनीष सिसोदिया अपनी कुर्सी से इस्तीफा देकर इन भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना करेंगे, लेकिन ये नैतिकता अब आम आदमी पार्टी में बची नहीं है। जहां सत्येंद्र जैन बैठे हैं, वहीं पर मनीष सिसोदिया का जाना उनकी नियति है। वे मंत्री बने-बने ही सत्येंद्र जैन की तरह जेल जाना चाहते हैं तो वे जेल जाएंगे और जल्दी ही सिसोदिया, सत्येंद्र जैन के साथ होंगे।
कपिल मिश्रा ने आम आदमी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि यह शायद दिल्ली की पहली सरकार होगी, जिसके मंत्री अब कैबिनेट की मीटिंग तिहाड़ जेल में करने की तैयारी कर रहे हैं।
टिप्पणियाँ