महाशिवरात्रि के अवसर पर आज हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा नगरी हरिद्वार के घाटों पर स्नान किया और शिवालयों में जलाभिषेक किया। टपकेश्वर महादेव मंदिर, काशीपुर के मोटेश्वर महादेव मंदिर में कांवड़ियों ने शिवलिंग पर जल अर्पण किया। हरिद्वार में प्रातः से ही गंगा स्नान करने हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। कल तक यहां कांवड़ में गंगा जल ले जाने वालों की भीड़ थी। आज सुबह भी वाहनों में सवार होकर कांवड़िए जल लेने आए हुए थे।
उत्तराखंड के अन्य शहरों और शिवालयों में भी आज सुबह से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। नैनीताल जिले में छोटा कैलाश पहाड़ पर स्थापित शिवालय में भी हजारों लोग पैदल कठिन चढ़ाई पूरी कर जलाभिषेक करने पहुंचे। केंद्रीय रक्षा और पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने भी शिवालय में जल चढ़ाया। देहरादून में टपकेश्वर महादेव मंदिर में हजारों शिव भक्त कतार में जलाभिषेक के इंतजार में खड़े देखे गए। काशीपुर में मोटेश्वर महादेव मंदिर में हजारों की संख्या में कांवड़िए जल लेकर पहुंचे हुए हैं, आसपास मेला लगा हुआ है, जहां हर-हर महादेव के स्वर सुनाई दे रहे हैं।
सीएम धामी ने की पूजा-अर्चना
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर चकरपुर, उधम सिंह नगर स्थित वनखंडी महादेव मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेश में खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर उन्होंने वनखंडी महादेव मंदिर में मेले का शुभारंभ भी किया।
इस दौरान जिलाधिकारी युगल किशोर पंत, एसएसपी मंजूनाथ टीसी, अपर जिलाधिकारी जय भारत सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, उप जिलाधिकारी रविंद्र बिष्ट, एवं अन्य लोग मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ