हल्द्वानी में स्मैक का काला धंधा करके बनाई गई सलीम अहमद की करीब ढाई करोड़ की संपत्ति को कुर्क किया जाएगा। नैनीताल के एसएसपी पंकज भट्ट ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि गैंगस्टर सलीम की सभी संपत्तियों को चिन्हित कर लिया गया है।
एसएसपी भट्ट ने बताया कि नैनीताल जिले में बरेली से स्मैक लाकर बेचने वाले गैंगस्टर सलीम अहमद के खिलाफ अब और कड़ी कार्रवाई की जाने वाली है। उसने गैर कानूनी तरीके से संपत्ति बनाई और उसे अपने रिश्तेदारों के नाम दर्ज करवाया है।
उन्होंने बताया की उधम सिंह नगर जिले में किच्छा में आरोपी सलीम और उसके रिश्तेदारों के नाम करीब ढाई करोड़ की प्रॉपर्टी निकली है। इनमें उसके भाई नईम, बहनोई हिफजान, भाभी रुखसाना के नाम भी दर्ज हैं। इस सभी संपत्तियों को सूचीबद्ध कर लिया गया है, जल्दी ही इसकी कुर्की कर जब्ती के आदेश दिए जाएंगे।
टिप्पणियाँ