नई दिल्ली। स्वदेशी जागरण मंच के समन्वय में आयोजित हो रही तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला रोजगार सृजन केंद्र के उद्घाटन सत्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह डॉ कृष्ण गोपाल ने विचार रखे। उन्होंने कहा कि भारत हजारों वर्ष पूर्व से दुनिया की नंबर एक अर्थव्यवस्था था, यह हम भारत के लोग नहीं कहते, बल्कि इसको पूरे विश्व ने स्वीकारा है।
पूसा में चल रहे राष्ट्रीय युवा उद्यमिता सम्मेलन में भाग ले रहे युवाओं को संबोधित करते हुए डॉ कृष्ण गोपाल ने कहा कि पहले केवल यह माना जाता था कि भारत केवल एक धार्मिक और कृषि प्रधान देश है मगर यह सिर्फ और सिर्फ आधा सच है। भारत लगभग हर चीज विदेशों में एक्सपोर्ट करता था जिसमें ज्वेलरी की आइटम, दवाइयां, परफ्यूम, तलवारे, मसाले, आइवरी आइटम्स आदि प्रमुख तो थे ही। साथ ही दुनिया को बड़े-बड़े पानी के जहाज भी एक्सपोर्ट करता था।
उन्होंने कहा कि आज भारत दुनिया का सबसे बड़ा दुग्ध उत्पादक देश है, दुनिया का कोई भी बड़ा अस्पताल भारत के डॉक्टरों के बिना नहीं चल सकता तथा दुनिया की बड़ी-बड़ी कंपनियां भारत के इंजीनियरों के बिना भी नहीं चल सकती। आज इंडस्ट्री के क्षेत्र में भारत बहुत आगे बढ़ गया है। हम गर्व से कह सकते हैं 1947 से पहले का भारत अब नहीं है। अब भारत एक मजबूत और सशक्त देश है।
राष्ट्रीय युवा उद्यमिता सम्मेलन के मुख्य अतिथि कैलाश खेर द्वारा स्वावलंबी भारत अभियान पर तैयार किया गया नया गीत “हम सब को आगे बढ़ना है” का वीडियो लांच किया गया। स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय सह संगठक सतीश कुमार द्वारा लिखित पुस्तिका “स्वावलंबन की ओर बढ़ता भारत” का अंग्रेजी अनुवाद का विमोचन किया गया।
कार्यशाला में जोहो कारपोरेशन के सीईओ श्रीधर वेम्बू, आईसीएआर के डीजी हिमांशु पाठक, हरियाणा से सांसद सुनीता दुग्गल, स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय संयोजक आर सुंदरम, सह संयोजक अश्वनी महाजन, प्रांत संयोजक विकास चौधरी, स्वावलंबी भारत अभियान के राष्ट्रीय समन्वयक डॉ भगवती प्रकाश, सह समन्वयक डॉ राजीव कुमार, अर्चना मीना, जीतेन्द्र गुप्त सहित विभिन्न 18 से अधिक संगठनों के राष्ट्रीय पदाधिकारी एवं देश भर से आये लगभग 1800 से अधिक युवा मौजूद रहे।
(सौजन्य सिंडिकेट फीड)
टिप्पणियाँ