होली का त्यौहार करीब आते ही कान्हा की नगरी मथुरा-वृंदावन में हुरियारे भक्तों का सैलाब उमड़ने लगा है। देश-विदेश से श्रृद्धालु मथुरा पहुंच रहे हैं। वृंदावन स्थित राधावल्लभ मंदिर में गुलाल की होली शुरू हो गई है। मंदिर में होली के रंग बरस रहे हैं और भक्त ठाकुरजी की दिव्य होली के साक्षी बनकर ठाकुर राधावल्लभ के साथ होली खेल रहे हैं।
मथुरा की होली पूरी दुनिया में मशहूर है। होली का त्यौहार करीब आते ही यहां पहले से माहौल में होली के रंग घुले नजर आने लगते हैं। एक दिन पहले शृंगार आरती के बाद ठाकुर राधावल्लभ जी ने सुंदर वस्त्रों में भक्तों को दर्शन दिए। मंदिर में होली के रसिया ने माहौल को और ज्यादा रंगमय बना दिया। सेवायतों ने ठाकुरजी के कपोल पर गुलाल लगाकर प्रसाद स्वरूप भक्तों को बांटा। इसके साथ मंदिर में होली गायन के मध्य गुलाल से होली की शुरूआत हो हो गई।
सेवायत मंदिर में होली खेलने पहुंच रहे श्रृद्धालुओं पर प्रसाद लुटा रहे हैं। मंदिर प्रांगण ठाकुर राधावल्लभ के जयकारों से गुंजायमान नजर आ रहा है। पिछले समय में कोरोना त्रासदी का प्रभाव मथुरा की होली पर भी पड़ा था मगर अब हालात ठीक होने के बाद पूरे ब्रज क्षेत्र में होली को लेकर हमेशा की तरह विशेष उत्साह और उल्लास नजर आ रहा है।
टिप्पणियाँ