दिल्ली-वडोदरा-मुंबई एक्सप्रेस-वे का कल यानी रविवार को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी उद्धाटन करेंगे। इस दौरान गुरुग्राम के अलीपुर गांव से दौसा जिले (राजस्थान) तक के भाग का शुभारंभ किया जाएगा। मुख्य समारोह दौसा में होगा, जहां से प्रधानमंत्री शुभारंभ करेंगे। इसके अलावा अलीपुर गांव और हिलालपुर टोल प्लाजा के नजदीक भी समारोह आयोजित किया जाएगा। अलीपुर और हिलालपुर में आयोजित समारोह में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर शामिल होंगे। कार्यक्रम को लेकर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा है।
दिल्ली-वडोदरा-मुंबई (डीवीएम) एक्सप्रेस-वे की शुरुआत गुरुग्राम के नजदीक गांव अलीपुर से हो रही है। जानकारी के मुताबिक रविवार को सुबह 10 बजे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल अलीपुर गांव पहुंचेंगे। इस समारोह में शामिल होकर दोनों नूंह जिले के गांव हिलालपुर में बनाए गए टोल प्लाजा पर पहुंचेंगे। जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर हिलालपुर में रुक जाएंगे, जबकि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पूरे रूट का अवलोकन करते हुए दोपहर तीन बजे दौसा पहुंचेंगे। दोपहर साढ़े तीन बजे से दौसा में मुख्य समारोह का आयोजन है।
पांच घंटे का सफर अब ढाई घंटे में होगा पूरा
गुरुग्राम के अलीपुर गांव से राजस्थान के दौसा की दूरी 220 किलोमीटर है। इतनी दूरी तय करने में कार से अभी तक करीब पांच घंटे का समय लगता था। डीवीएम एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन के बाद यह सफर महज ढाई घंटे में पूरा हो जाएगा। अगले साल तक पूरा प्रोजेक्ट तैयार करने का लक्ष्य है। उसके बाद दिल्ली से मुंबई कार से पहुंचने में केवल 12 घंटे लगेंगे। जो अभी 24 घंटे से अधिक का समय लगता है।
इन शहरों की बेहतर होगी कनेक्टिविटी
डीवीएम एक्सप्रेस-वे तैयार होने के बाद दिल्ली-मुंबई के बीच अलवर, दौसा, जयपुर, किशनगढ़, अजमेर, कोटा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, भोपाल, उज्जैन, इंदौर, अहमदाबाद, वडोदरा और सूरत सहित कई शहरों की कनेक्टिविटी बेहतर हो जाएगी। पूरे रूट पर केवल दो ही टोल प्लाजा होगा। इस एक्सप्रेस-वे के किनारे होटल, रेस्टोरेंट, अस्पताल, फूड कोर्ट, फ्यूल स्टेशंस और पार्किंग समेत 90 से अधिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
टिप्पणियाँ