मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह स्वामित्व मामले में ठाकुर जी भगवान श्रीकृष्ण आगे से कोर्ट में हाजिर नहीं होंगे। ठाकुर जी के सखा के रूप में मुकदमे के बाकी वादी ही सुनवाई के लिए कोर्ट में मौजूद रहेंगे। न्यायालय ने भगवान की उपस्थिति को स्वीकारते हुए उन्हें भविष्य में न्यायालय न लाने के निर्देश दिए हैं।
श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह स्वामित्व मामले की सुनवाई मथुरा कोर्ट में विचाराधीन है। श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्त निर्माण ट्रस्ट के अध्यक्ष शाकुंभरी पीठाधीश्वर भृगवंशी आशुतोष पांडेय एक दिन पहले भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति लेकर कोर्ट पहुंचे थे। आशुतोष पांडेय ने बताया कि बाकी लोगों के साथ ठाकुर जी भी मुकदमे में वादी हैं। 23 जनवरी को हुई सुनवाई के दौरान कोर्ट ने सभी वादियों को अदालत में हाजिर होने को कहा था।
भगवान श्रीकृष्ण वादी संख्या 6 हैं। अदालत के निर्देशों के अनुपालन में आशुतोश पांडेय ठाकुर जी की मूर्ति लेकर तय वक्त पर कोर्ट में आ गए। अदालत ने ठाकुर जी की उपस्थिति को स्वीकार करते हुए आगे उन्हें न्यायालय न लाने के निर्देश दिए। आशुतोष पांडेय के मुताबिक सुनवाई के दौरान अदालत से जमीन सर्वे कराने का आग्रह किया गया। कोर्ट ने अब सभी को नोटिस जारी करने को कहा है और अगली सुनवाई के लिए 13 फरवरी की तारीख तय की है।
टिप्पणियाँ