माघ पूर्णिमा पर रविवार को तीर्थ नगरी ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट पर हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर पुण्य लाभ लिया। दिनभर घाट गंगा मैया के जयकारों से गुंजायमान होता रहा। श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान के बाद मंदिरों में पूजा-अर्चना कर जरूरतमंदों को दान दक्षिणा दी और भंडारा किया। प्रशासन ने सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की है।
माघ पूर्णिमा पर आज देवभूमि ऋषिकेश में उत्सव सरीखा माहौल के बीच हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। सुबह से खिली धूप के बीच त्रिवेणी घाट पर स्नान और दान पुण्य करने वालों की लगातार भीड़ लगी रही। स्नान के बाद निर्धनों और असहायों को दान दक्षिणा देकर श्रद्धालुओं ने पुण्य अर्जित किया। पर्व पर तीर्थ नगरी के तमाम प्रमुख मंदिर भी श्रद्धालुओं से रोशन रहे।
श्री भरत मंदिर, रघुनाथ मंदिर, गोपाल मंदिर में सामान्य दिनों की अपेक्षा आज काफी भीड़ भाड़ देखी गई। उधर पर्व में सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के चाक चौबंद प्रबंध किए गये थे। त्रिवेणी घाट पर जल पुलिस के जवान दिनभर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए मुस्तैदी के साथ ड्यूटी पर डटे दिखाई दिए।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आर के पांडे ने बताया कि यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए नगर में यातायात को बाइपास से निकाला जा रहा है, जिसके कारण किसी यात्री को असुविधा का सामना नहीं करना पड़ रहा है। माघ पूर्णिमा के अवसर पर त्रिवेणी घाट पर कुब्जा मृग तीर्थ समिति के संस्थापक महंत गोपाल गिरी ने विशेष गंगा आरती कर निशुल्क चलाए जा रहे भंडारे में गरीबों को भोजन प्रसाद वितरित किया।
(सौजन्य सिंडिकेट फीड)
टिप्पणियाँ