अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में एक बार फिर से मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर लगे होने पर हंगामा हो गया है। हिंदू संगठनों का कहना है कि भारत के विभाजन और लाखों हिंदुओं के कत्लेआम के दोषी जिन्ना की तस्वीर को हटाया जाए।
हिंदू महासभा ने कहा है कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में भारत विरोधी वातावरण बनाया जाता रहा है। आजादी के इतने सालों बाद भी यहां के प्रबंधन में कोई सुधार नहीं आया है। जेएनयू की तरह यहां भी राष्ट्र विरोधी तत्व सर उठाते रहे हैं। अखिल भारतीय हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट ने कहा कि एएमयू में जिन्ना की तस्वीर लगी है, उसे देखकर छात्रों को गलत विचार आते हैं। अगर जिन्ना की तस्वीर हटाकर वीर सावरकर की तस्वीर लगा दी जाएगी, तो छात्रों को देश प्रेम के विचार आएंगे।
हिंदू महासभा ने गणतंत्र दिवस के दिन एएमयू में आपत्तिजनक धार्मिक नारा लगाने वाले छात्र पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की। महासभा का कहना है कि आरोपी छात्र पर हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है। उस पर राष्ट्रद्रोह की धारा जोड़नी चाहिए। हिंदू महासभा ने प्रशासन से कहा कि अगर 72 घंटे में अगर मांग पूरी नहीं हुई, तो सभी हिंदू संगठन एएमयू में आंदोलन कर एएमयू में से जिन्ना की तस्वीर हटाकर वीर सावरकर की तस्वीर लगाएंगे।
जिन्ना की तस्वीर हटाने के लिए पहले भी बीजेपी कार्यकर्ता प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को खून से पत्र लिख कर निवेदन कर चुके हैं। हिंदू संगठनों के अलावा कई सामाजिक संगठनों ने भी जिन्ना की तस्वीर लगे होने पर समय- समय पर आपत्ति जताई है। इस मामले में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के प्रबंधकों ने चुप्पी साधी हुई है। अलबत्ता पुलिस प्रशासन ने इस बारे में प्रबंधन तंत्र से लोगों की मांग के बारे में जानकारी साझा की है।
टिप्पणियाँ