हमें जातीय भेदभाव को खत्म करना होगा, तभी हिंदू एकता को बल मिलेगा। बैठक को कुछ अन्य वरिष्ठजनों ने भी संबोधित किया।
विश्व हिंदू परिषद, दिल्ली की एक दो दिवसीय बैठक मयूर विहार स्थित उत्तरा गुरुवायुरप्पन मंदिर में गत जनवरी को आयोजित हुई। इस बैठक में विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री डॉ. सुरेंद्र जैन ने कहा कि हिंदुओं ने प्रभु श्रीराम की जन्मभूमि के लिए बलिदान दिया। इसी की परिणति है कि आज अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि समाज एक बड़ा तबका हिंदुओं के विरुद्ध गलत धारणा बनाने के लिए कार्य कर रहा है। टुकड़े-टुकड़े गैंग के लोग हिंदुओं के विरुद्ध कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 2024 की जन्माष्टमी पर विश्व हिंदू परिषद के षष्टिपूर्ति-वर्ष तक हमें दिल्ली में हर घर में पहुंचना होगा, हमारा कार्यकर्ता हर घर में होगा। इसके लिए उन्होंने कार्यकर्ताओं से प्रत्येक मंगलवार को हर क्षेत्र में एक महा चालीसा आयोजन का आह्वान किया।
विश्व हिंदू परिषद, दिल्ली के अध्यक्ष कपिल खन्ना ने कहा कि 2024 की जन्माष्टमी तक हम दिल्ली के हर घर में एक बजरंगी अवश्य बना लेंगे। राष्ट्रीय स्वयंसवेक संघ, दिल्ली के प्रांत कार्यवाह भारतभूषण अरोड़ा ने कहा कि आज हिंदू समाज ने पूरी दुनिया में अपनी ताकत का लोहा मनवा लिया है। आज खतरा देश के वामपंथियों से है।
वामपंथी हमारे लोगों की मानसिकता को दूसरी ओर मोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। हमें जातीय भेदभाव को खत्म करना होगा, तभी हिंदू एकता को बल मिलेगा। बैठक को कुछ अन्य वरिष्ठजनों ने भी संबोधित किया।
टिप्पणियाँ