राजस्थान में भीलवाड़ा जिले की शाहपुरा थाना पुलिस ने रविवार को जिला साइबर सेल के सहयोग से एक बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने यहां एटीएम कार्ड बदलकर फ्रॉड करने वाले एक अंतरराज्यीय गैंग का खुलासा किया है। पुलिस ने गैंग का मुख्य सरगना सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 30 एटीएम कार्ड भी बरामद किए है। पुलिस के अनुसार इन लोगों ने देशभर में अलग-अलग स्थानों पर 70 से ज्यादा वारदात करना कबूला किया है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।
दरअसल, 27 नवंबर 2022 को शाहपुरा के निकटवर्ती देवरी गांव के निवासी दिनेश पुत्र मनोहर सिंह जाड़ावत ने शाहपुरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि रामद्वारा के बाहर स्थित एटीएम पर मौजूद अज्ञात लोगों ने उसका एटीएम कार्ड बदल लिया और अलग-अलग स्थानों से 1.40 लाख रुपये निकाल लिए। पुलिस ने इस रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज करके जांच प्रारंभ की। पुलिस ने विशेष तकनीकी अनुसंधान से मुंबई के अंधेरी ईस्ट क्षेत्र के निवासी अल्ताफ शेख व विजय द्विवेदी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से 30 एटीएम कार्ड भी बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार आरोपितों ने राजस्थान के भीलवाड़ा, अजमेर सहित उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, हरियाणा व दिल्ली में 70 से ज्यादा वारदात करना कबूला है। पुलिस दोनों से कड़ी पूछताछ कर रही है।
टिप्पणियाँ