यूपी एसटीएफ ने वाराणसी से सॉल्वर गैंग के सक्रिय सदस्य इमरान को गिरफ्तार किया है। केंद्रीय पुलिस बल में सिपाही पद पर भर्ती के लिए आयोजित एसएससी – 2022 परीक्षा में इमरान इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के जरिए नकल करते हुए गिरफ्तार किया गया है। यूपी एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार आरोपी की पहचान भदोही जिले के गोपीगंज थाना के नथईपुर निवासी इमरान के रूप में हुई है। इसके पास से सिम लगा डिवाइस, आधार कार्ड और प्रवेश पत्र बरामद किया गया है। एसटीएफ गोरखपुर को सॉल्वर गैंग के सदस्य इमरान से जुड़ी जानकारी मिली थी।
यूपी एसटीएफ वाराणसी इकाई के एडिशनल एसपी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि गोरखपुर यूनिट से सूचना मिली कि संगठित सॉल्वर गैंग का सदस्य वाराणसी में परीक्षा दे रहा है। रोहनिया थाना क्षेत्र में बच्छांव बाजार स्थित पूर्णोदय महिला महाविद्यालय में केंद्रीय पुलिस बल के सिपाही पद की भर्ती परीक्षा में इमरान इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के जरिए नकल कर परीक्षा देने गया है।
गोपनीय सूचना के आधार पर इंस्पेक्टर अरविंद सिंह ने टीम के साथ छापा मारा। शुरू में इमरान इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को छुपाने का भी प्रयास करता रहा। साक्ष्य संग टीम ने गिरफ्तार कर लिया। इमरान इससे पहले 2021 में उत्तर प्रदेश पुलिस में उप निरीक्षक भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा के दौरान सेंटर के बाहर से नकल कराने के दौरान मेरठ के कंकड़खेड़ा से गिरफ्तार किया गया था।
जेल से छूटकर दिल्ली से उसने इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस खरीदा। उसने केंद्रीय पुलिस बल में सिपाही पद के लिए खुद ही आवेदन किया। ऑनलाइन परीक्षा के दौरान वो डिवाइस के जरिए परीक्षा दे रहा था। रोहनिया थाने में उसके ऊपर मुकदमा दर्ज किया गया। एसटीएफ की टीम इमरान के बड़े आकाओं को तलाश रही है।
टिप्पणियाँ