मुंबई शहर में आगामी दो महीने में 1993 जैसा बम विस्फोट करने और निर्भया जैसा कांड करने की धमकी पुलिस कंट्रोल रुम में रविवार को मिली है। इसके बाद पुलिस ने मालाड इलाके से एक शख्स को हिरासत में लिया है। इस मामले की गहन छानबीन मुंबई एंटी टेरोरिस्ट स्कॉड (एटीएस) की टीम कर रही है।
पुलिस के अनुसार इस धमकी भरे फोन कॉल में दावा किया गया था कि माहिम, भिंडी बाजार, नागपाड़ा में आगामी दो महीनों में 1993 जैसा सिलसिलेवार बम विस्फोट होने वाला है। अपराधियों का गिरोह मुंबई पहुंच चुका है और निर्भया कांड जैसी घटनाएं भी होने वाली हैं। मुंबई पुलिस ने इस फोन कॉल के बाद आजाद मैदान पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करके गहन छानबीन शुरू की। इस पर पुलिस ने एक संदिग्ध को मालाड इलाके से हिरासत में लिया है। इस मामले की गहन छानबीन जारी है, अभी तक पुलिस और एटीएस की ओर से इस संदर्भ में कोई अधिकृत नहीं दी गई है।
टिप्पणियाँ