उत्तर प्रदेश पुलिस लगातार भू-माफिया, खनन माफिया और पशु तस्करों पर कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में चंदौली पुलिस 5 पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है। सैयदराजा थाने की पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो गाड़ियों से दर्जनों गोवंशों को वध में लिए पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा है। चेकिंग के दौरान दो वाहनों को रोका गया। जिसमें से 50 गोवंशों को बरामद किया गया। पांच पशु तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया। एक पशु तस्कर पुलिस से भिड़ने के कारण घायल हो गया। जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है।
सैयदराजा थाना प्रभारी शेषधर पांडेय ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि कंटेनर में गोवंशों को लेकर तस्कर पश्चिम बंगाल जा रहे हैं। भतीजा मोड़ के पास चेकिंग के दौरान कंटेनर को पकड़ा गया। जिसमें से 50 गोवंशों को बरामद किया गया।
गो तस्करों की पहचान रामपुर निवासी यामीन, वाजिद, मैनपुरी जिले के बरनाहल थाना क्षेत्र निवासी बबलू, सुल्तानपुर जनपद के मो कैफुलवारा और फारुख के रूप में हुई है। वाजिद और यामीन सड़क मार्ग के नेटवर्क को हैंडल करते थे। पुलिस को चकमा देने के लिए दोनों एनएच को छोड़कर लिंक मार्ग से भी गाड़ियों को पास कराते थे। तस्करी का धंधा दोनों काफी दिनों से कर रहे थे। फारुख की पकड़ बंगाल में अच्छी है। वो अपने नेटवर्क से गो वंशों को बिकवाता था। पुलिस इनके मुख्य सरगना की तलाश भी कर रही है।
टिप्पणियाँ