यूपी में निवेश के लिए उद्योपतियों को आमंत्रित करने मुंबई पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजभवन परिसर स्थिति मां गुंडी देवी शक्ति पीठ में पूजा अर्चना की। इस इस अवसर पर उनके साथ महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी भी मौजूद रहे। सीएम योगी आदित्यनाथ ने मां गुंडी देवी की पूजा-अर्चना की। उसके बाद शिवालय में जल अर्पण किया। सीएम ने मंदिर के नव निर्माण कार्यों की भी जानकारी हासिल की।
उल्लेखनीय है कि राज भवन परिसर में मां गुंडी देवी का पौराणिक मंदिर है, जो बरसों से उपेक्षित पड़ा था। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के प्रयासों से इस मंदिर को फिर से सजाया संवारा गया। पिछले दिनों प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भी इसमें पूजा अर्चना की थी।
मां गुंडी देवी की पूजा-अर्चना करने के बाद सीएम योगी ने कहा कि अद्भुत है देवी की प्रतिमा, इनका पूजन करके मैं धन्य हो गया। मां गुंडी देवी को मछुआरे कोली समाज की कुलदेवी माना जाता है। कहते हैं कि जब मछुआरे समुद्र में जाते थे तो सुरक्षित वापस आने पर मां का धन्यवाद अदा करते थे।
टिप्पणियाँ