श्री काशी विश्वनाथ धाम बनने के बाद से कई गुना श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि हुई है। गत रविवार को श्रद्धालुओं के दर्शन करने का रिकॉर्ड टूट गया। सड़कों से लेकर गंगा घाटों पर भक्तों की लंबी कतार लगी थी। बाबा की एक झलक पाने के लिए भोर से ही श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया था। मंगला आरती के पश्चात जैसे ही बाबा का पट दर्शनार्थियों के लिए खुला वैसे ही हर हर महादेव और ओम नमः शिवाय के जयकारे से पूरा परिसर गूंज उठा।
श्रद्धालुओं ने बाबा का जलाभिषेक कर सुखमय जीवन की मंगल कामना की। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि साढ़े पांच लाख से अधिक दर्शनार्थियों ने बाबा का दर्शन पूजन किया। प्रति वर्ष यह आंकड़ा करीब दो से तीन लाख के बीच होता रहा है। एक दिन पहले से ही श्रद्धालुओं के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थी, जैसे ही दर्शनार्थियों के लिए बाबा का पट खोला गया वैसे ही लंबी कतार लग गई। मंगला आरती के पश्चात रात्रि तक करीब साढ़े पांच लाख से अधिक दर्शनार्थियों ने बाबा के दर्शन पूजन किए।
उन्होंने बताया कि दर्शनार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए हर एक सुविधा मंदिर में उपलब्ध कराई गई थी। वॉलिंटियर्स भी लगाए गए थे ताकि श्रद्धालुओं को परेशानी ना हो। श्रद्धालुओं की व्यवस्था देखने के लिए वाराणसी के मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा भी मंदिर पहुंचे। उन्होंने दर्शनार्थियों से मंदिर की ओर से की गई सुविधाओं का हालचाल जाना। मंदिर की ओर से की गई व्यवस्थाओं पर उन्होंने प्रसन्नता जाहिर की। उन्होंने कहा कि आगे और भी दर्शनार्थियों के लिए सुविधाओं को बढ़ाया जाए। ललिता घाट की ओर से भक्तों की अधिक संख्या मंदिर में आ रही थी। प्रोटोकॉल भी प्रतिबंधित कर टिकट काउंटर पूरी तरह बंद रखा गया था।
टिप्पणियाँ