गत दिनों भोपाल में ‘‘राष्ट्रऋषि बाबासाहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर’ पुस्तक का विमोचन हुआ। इस अवसर पर मध्य प्रदेश की संस्कृति और पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि मनुष्य के जीवन को जितना कसौटी पर कसा जाता है, उससे उसे उतनी अधिक सफलता प्राप्त होती है।
इसके उदाहरण हैं डॉ. भीमराव आंबेडकर। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत संघचालक अशोक पांडे ने कहा कि लेखक ने जिस तरह से डॉ. भीमराव आंबेडकर के जीवन के अनछुए पहलुओं को पुस्तक में समाहित किया है, उससे स्पष्ट होता है कि ांबेडकर मानव नहीं, महामानव थे।
उन्होंने कहा कि जो लोग बाबासाहेब के नाम पर समाज को तोड़ना चाहते हैं, वे लगातार उनके बारे में अधूरी और भ्रामक जानकारी परोस रहे हैं। इस अवसर पर करुणाधाम आश्रम के पीठाधीश्वर स्वदेश शांडिल्य, डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. प्रकाश बरतुनिया सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ