हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां शेखपुरा कदीम बस्ती में रहने वाले रहमान ने अपने परिवार के साथ घरवापसी की है। रहमान काफी समय से यहां अपनी पत्नी शाहीन और बेटी आयत के साथ रह रहे हैं। रहमान ने पत्नी और बेटी के साथ इस्लाम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म में वापसी की है।
आचार्य पंडित प्रशात वशिष्ठ ने आवास विकास के शिव मंदिर में रहमान को उसके परिवार को पूजा अर्चना कराने के बाद हिंदू धर्म में घर वापसी करवाई है। रहमान के पूरे परिवार ने हवन शुद्धि कार्यक्रम के बाद पुनः हिंदू धर्म को अपनाया, इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने हिंदू धर्म अपनाने पर उनका अभिनंदन किया।
आवास विकास के शिव मंदिर में हुए, इस धार्मिक कार्यक्रम में आचार्य पंडित प्रशात वशिष्ठ ने धार्मिक विधि विधान के साथ रहमान और उसके परिवार को हवन, पूजन कर हिंदू सनातन धर्म को स्वीकार कराया। घर वापसी के बाद रहमान का नाम रमन, उसकी पत्नी शाहीन का नाम हरियान और बेटी आयत का नाम मुस्कान रखा गया।
जानकारी के मुताबिक कुछ साल पहले ये परिवार हिंदू ही था और किसी मजबूरी में इस परिवार ने इस्लाम धर्म को अपनाया था। अब इस परिवार ने घर वापसी कर खुशी जताई है, इस बीच हरियान ने बताया कि विहिप के प्रोत्साहन पर उन्होंने हिंदू धर्म स्वेच्छा से बिना किसी लालच व दवाब के स्वीकार किया है।
टिप्पणियाँ