गत दिसंबर को ‘दिल्ली कला उत्सव’ का आयोजन हुआ। इसका उद्घाटन केंद्रीय संस्कृति एवं संसदीय कार्य राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, उत्तर क्षेत्र के संघचालक डॉ. सीताराम व्यास ने किया।
इस अवसर पर प्रसिद्ध नृत्यांगना पद्मभूषण डॉ. सरोजा वैद्यनाथन की शिष्याओं, प्रसिद्ध बांसुरी वादक प्रसन्ना कुमार, गायिका विधि शर्मा, प्रसिद्ध नृत्यांगना ऋचा गुप्ता एवं समीक्षा शर्मा की नृत्य प्रस्तुति और संस्कार भारती की विविध विधाओं की भावप्रवण तथा आकर्षक प्रस्तुति दर्शकों को देखने को मिली।
‘भारतीय संस्कृति एवं विरासत’ विषय पर आयोजित ‘युवा पोस्टर प्रतियोगिता’ में 100 से अधिक प्रतिभागियों ने अत्यंत सुंदर चित्र बनाए। उत्सव में संस्कार भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुप्रसिद्ध चित्रकार वासुदेव कामथ, प्रसिद्ध नृत्यांगना रंजना गौहर, ध्रुपद गायक वसीफुद्दीन डागर की विशेष उपस्थिति रही। वरिष्ठ नाट्य निर्देशक जयप्रकाश सिंह निर्देशित प्रखर क्रांतिकारी श्री अरबिंदो घोष के जीवन पर केंद्रित नाटक ‘निर्जन कारावास’ के मंचन को विशेष रूप में सराहा गया।
टिप्पणियाँ