संसद में मंगलवार को उस वक्त हंगामा शुरू हो गया, जब बीजेपी ने कांग्रेस से मल्लिकार्जुन खड़गे के द्वारा दिए गए बयान पर नाराजगी जाहिर करते हुए माफी मांगने की मांग की। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक दिन पहले सोमवार को भारत जोड़ो यात्रा के दौरान अलवर में रैली को संबोधित करते हुए कहा था, कि क्या आपके घर का कुत्ता भी देश के लिए मरा है ? कांग्रेस ने कई बलिदान दिए हैं। मंगलवार को खड़गे ने अपनी ये बात फिर से दोहराई और माफी मांगने से इनकार कर दिया।
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे ने राजस्थान के अलवर में सोमवार को भारत जोड़ों यात्रा के दौरान कहा था, कि कांग्रेस ने देश की आजादी की लड़ाई लड़ी है। वहीं इंदिरा गांधी और राजीव गांधी जैसे पार्टी के नेताओं ने देश के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिया है।
संसद में खड़गे के बयान पर बवाल
मल्लिकार्जुन खड़गे ने अलवर में बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा था कि क्या आपके घर का कुत्ता भी देश के लिए मरा है ? फिर भी वे कैसे देशभक्त होने का दावा कर सकते हैं, इसके बाद उन्होंने आगे कहा कि अगर हम कुछ कहते हैं, तो हमें देशद्रोही कहा जाता है।
खड़गे का माफी मांगने से इनकार
मंगलवार को संसद की कार्यवाही जैसे ही शुरू हुई बीजेपी ने खड़गे के इश बयान पर माफी मांगने की मांग शुरू कर दी। वहीं केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने राज्यसभा में कहा कि खड़गे ने जो अलवर में अपशब्दों का प्रयोग किया है उसके लिए उन्हें मांफी मांगनी चाहिए। वहीं खड़गे ने अपने बयान को दोहराते हुए कहा कि जिन्होंने देश की स्वतंत्रता के लिए लड़ाई लड़ी है, उन्ही से माफी मांगने को कहा जा रहा है। इसके बाद उन्हेंने माफी मांगने से इनकार कर दिया।
टिप्पणियाँ