अरूणाचल प्रदेश में भारत-चीन के सैनिकों के बीच झड़प को लेकर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार सुबह एक हाईलेवल मीटिंग बुलाई। इस मीटिंग में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, विदेश मंत्री एस. जयशंकर, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान समेत तीनों सेनाओं के प्रमुख मौजूद रहे। 9 दिसंबर को भारत और चीनी सैनिकों के बीच झड़प हुई थी। जिसमें 30 से ज्यादा भारतीय सैनिक घायल हुए थे। घायल भारतीय सैनिकों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
जानकारी के अनुसार 9 दिसंबर को चीन के 300 से ज्यादा सैनिक यांगत्से इलाके में भारतीय पोस्ट को हटाने के लिए पहुंचे थे। लेकिन भारतीय सेना के जांबाज सैनिकों ने चीन के मंसूबों पर पानी फेरते हुए, उन्हें अपनी सीमा से खदेड़ दिया। हालांकि, इस दौरान कई भारतीय सैनिक घायल भी हुए। जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। इसी भारत-चीन की झड़प को लेकर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने ये बैठक की है। जिसमें चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान, सेना प्रमुख ने राजनाथ सिंह को चीन के साथ वास्तविक नियंत्रण रेखा पर सुरक्षा स्थिति और पूरे घटनाक्रम के बारे में जानकारी दी। इसी के साथ बैठक में भविष्य की तैयारियों को लेकर भी चर्चा की गई।
टिप्पणियाँ