प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को नागपुर रेलवे स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह देश की छठी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन है। ट्रेन नागपुर और बिलासपुर को जोड़ेगी। इस मौके पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सहित अनेक गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।
देश की छठी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शनिवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन चलेगी। नागपुर और बिलासपुर का सफर यह ट्रेन साढ़े पांच घंटे में पूरा कर लेगी। इस रूट पर सबसे तेज चलने वाली यह ट्रेन है। इससे पहले दूरंतो एक्सप्रेस इस रूट की सबसे तेज ट्रेन थी, जो पांच घंटे 40 मिनट में नागपुर और बिलासपुर पहुंचती है। वहीं, अन्य सुपरफास्ट ट्रेनें साढ़े 6 घंटे का समय लेती है।
यह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन दोपहर 14:05 पर बिलासपुर से रवाना होगी, जो गोंदिया, दुर्ग, रायपुर होते हुए 19:35 पर बिलासपुर पहुंचेगी। वहीं, सुबह बिलासपुर से 6:45 पर चलेगी और दोपहर 12:15 में नागपुर पहुंच जाएगी। आईआरसीटीसी की वेबसाइट के अनुसार इस ट्रेन का किराया बिलासपुर से नागपुर तक एसी चेयर कार का 1240 रुपए और एग्जिक्यूटिव का किराया 2240 रुपए है।
टिप्पणियाँ