गुजरात विधानसभा चुनाव के परिणाम आ चुके हैं। भारतीय जनता पार्टी ने लगातार सातवीं बार जीत हासिल की है। गुजरात की 182 विधानसभा सीटों में से बीजेपी ने 156 पर जीत दर्ज की है। वहीं, 17 सीटों पर कांग्रेस, 5 पर आम आदमी पार्टी, एक पर सपा और 3 सीटों पर अन्य ने जीत दर्ज की है। भाजपा ने राज्य विधानसभा चुनाव में अब तक सर्वाधिक सीटें जीतने का भी रिकॉर्ड बनाया है। दो तिहाई बहुमत से भी अधिक सीटें जीती हैं।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने बताया कि गुजरात में 12 दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह होगा और भूपेंद्र भाई पटेल ही मुख्यमंत्री बनेंगे। उन्होंने कहा कि 12 दिसंबर को दोपहर 2 बजे गुजरात के मुख्यमंत्री शपथ लेंगे और शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह शामिल होंगे।
चुनाव परिणाम पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि वे जनता जनार्दन के सामने नतमस्तक हैं। जनता जनार्दन का आशीर्वाद अभिभूत करने वाला है। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि गुजरात के इतिहास का सबसे प्रचंड जनादेश भाजपा को देकर प्रदेश के लोगों ने नया इतिहास बना दिया है। जाति, वर्ग, समुदाय और हर तरह के विभाजन से ऊपर उठकर भाजपा को वोट दिया है।
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि गुजरात विधानसभा चुनाव का जनादेश स्पष्ट हो चुका है, यहां की जनता ने मन बना लिया है कि दो दशक से चली आ रही गुजरात की इस विकास यात्रा को अविरत चालू रखना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने सबका साथ सबका विकास का मंत्र दिया है।
टिप्पणियाँ