गुजरात में विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है। शुरुआती रुझानों में बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिलता दिख रहा है। अब तक 182 में से 150 सीटों पर BJP आगे चल रही है। वहीं, कांग्रेस 20 और AAP 10 सीटों पर आगे है। अगर ऐसी ही स्थिति रही हो बीजेपी की प्रचंड बहुमत के साथ जीत होगी।
आज सुबह गुजरात के मंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता पूर्णेश मोदी ने भी दावा किया है कि इस बार गुजरात में बीजेपी अपना ही रिकॉर्ड तोड़ेगी। इस बार के चुनाव में आम आदमी पार्टी ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी है, लेकिन उसका कोई असर अब तक नजर नहीं आ रहा है। रुझानों से एक बार फिर गुजरात में बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है।
बता दें कि आज सुबह आठ बजे से मतगणना चल रही है। 182 विधानसभा सीटों पर 1621 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है। भाजपा के 182, कांग्रेस के 179, आम आदमी पार्टी के 181, एआईएमआईएम के 14 और एनसीपी के 2 उम्मीदवार मैदान में हैं।
टिप्पणियाँ