मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और वरिष्ठ कांग्रेस विधायक डॉ. गोविंद सिंह के एक बयान से प्रदेश में सियासी बवाल मच गया है। उन्होंने लव जिहाद को फर्जी बताते हुए कहा है कि लव जिहाद न तो कभी था और न ही कहीं है। गोविंद सिंह के बयान पर भाजपा नेताओं ने पलटवार करते हुए उन्हें घेरा है।
नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह के लव जिहाद संबंधी बयान पर भाजपा नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने पलटवार करते हुए कहा कि इटली की महारानी के दरबारी कांग्रेसियों से इससे ज्यादा अपेक्षा नहीं की जा सकती। मतांतरण कानूनी अपराध है। मध्यप्रदेश में भोली-भाली युवतियों को गुमराह कर संपत्ति हासिल करने की कोशिश की जा रही है। लाभ मिलने के उद्देश्य से किया गया मतांतरण घिनौना कार्य है और मप्र में मतांतरण की हरकतों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मंत्री सांरग ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस हमेशा से मतांतरण करवाते आई है। कांग्रेस पर मतांतरण करने वालों को संरक्षण देने का भी आरोप लगाया है।
वहीं, नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि एक बेटी के 35 टुकड़े करना लव जिहाद नहीं तो क्या है? लव जिहाद की सुनियोजित साजिश पूरे देश में चल रही है। कांग्रेस हर जगह तुष्टिकरण की राजनीति करती है। ये सब कांग्रेस की तुष्टिकरण की राजनीति का ही परिणाम है। उन्होंने कहा कि अब देश को जरूरत है समान नागरिक संहिता की। इन सभी दिशा में भाजपा की सरकार विचार कर रही है।
गौरतलब है कि इंदौर में टंट्या भील के बलिदान दिवस पर आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लव जिहाद को लेकर कहा था कि मैं किसी भी कीमत पर मध्य प्रदेश की धरती पर लव जिहाद का खेल चलने नहीं दूंगा। कोई भी छल ले हमारे बच्चों को, शादी कर ले और 35 टुकड़े कर दे, हम सहन नहीं करेंगे। जरूरत पड़ी तो लव जिहाद के खिलाफ नया कड़ा कानून बनाया जाएगा। सीएम शिवराज के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने मतांतरण के पक्ष में बोलते हुए लव जिहाद को पूरी तरफ फर्जी बताया है। उन्होंने मतांतरण के समर्थन में बयान दिया है। कहा कि मतांतरण करना कानूनी हक है। संविधान ने किसी को किसी भी धर्म को अपनाने की स्वतंत्रता दी है। ये सब भाजपा का संविधान बदलने का षड्यंत्र है।
टिप्पणियाँ