सहारनपुर जिला प्रशासन ने यमुना नदी में अवैध खनन रोकने के लिए पीएसी की प्लाटून को नदी किनारे तैनात कर दिया है। योगी सरकार ने सभी जिला अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वो नदियों में हो रहे अवैध खनन के कारोबार को रोक लगाते हुए राजस्व बढ़ाए।
सहारनपुर जिले में थाना बेहट इलाके में यमुना नदी में अवैध खनन की शिकायतें मिल रही थीं, जिसे रोकने के लिए वन विभाग और स्थानीय प्रशासन, सुरक्षा कारणों से नाकाम हो रहा था। लखनऊ से मिले दिशा निर्देश के बाद यहां नदी किनारे पीएसी की एक प्लाटून ने डेरा डाल दिया है। एसडीएम दीपक कुमार के अनुसार अब वन विभाग और प्रशासन को पीएसी फोर्स मिल गई है जिससे अवैध खनन करने वालों को नदी में जाने से रोका जा सकेगा।
जानकारी के मुताबिक यमुना और सहायक नदियों में पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल और उनके भाई महमूद अली का एक गैंग यहां अवैध खनन कारोबार में सालों से लिप्त है। प्रशासन ने इन दोनों पर कानूनी शिकंजा कसा हुआ है, लेकिन उनका सिंडीकेट अभी भी नदियों में वे खौफ काला धंधा कर रहा है।
जानकारी के मुताबिक योगी सरकार ने अवैध खनन कारोबार पर अंकुश लगाने और नदियों से सरकारी राजस्व आय को बढ़ाने के लिए स्पष्ट निर्देश दिए हैं। सरकार ने इस काम के लिए पीएसी को भी साथ लेने को कहा है। देखना अब ये है कि प्रशासन रोजाना की करोड़ों की चोरी को कैसे रोक पाता है।
टिप्पणियाँ