श्रद्धा की वीभत्स हत्या का मामला अभी सुर्ख़ियों में बना हुआ है। आफताब अमीन पूनावाला ने जिस प्रकार से श्रद्धा की हत्या की और उसे 35 टुकड़ों में काट दिया इसने दिल्ली वालों की आत्मा को हिला कर रख दिया है। श्रद्धा मर्डर केस में आरोपी आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट पूरा हो चुका है। पॉलीग्राफ टेस्ट में आफ़ताब के कबूलनामे ने यह साबित कर दिया है की उसे इस घटना का कोई अफ़सोस नहीं है। आफताब ने पॉलीग्राफी टेस्ट के दौरान काफी सधे हुए जवाब दिए और सभी आरोपों को कबूल किया। लेकिन अभी कई ऐसे प्रश्न है जिनके उत्तर ढूंढे जाने बाकी है।
यह भी पढ़े- “फांसी मिली तो भी अफसोस नहीं, जन्नत में मिलेगी हूर”: आफताब को श्रध्दा की हत्या का नहीं कोई अफसोस, दिखाई कट्टर मानसिकता
पुलिस अभी भी कई सवालों के जवाब ढूंढ रही है
1. मर्डर के वक़्त श्रद्धा ने जो कपड़ें पहने थे वो कहाँ है ?
2. श्रद्धा का मोबाइल कहा है ?
3. श्रद्धा का सिर और शरीर के बांकी हिस्से आफताब ने कहाँ फेंके
यह भी पढ़े – श्रद्धा मर्डर केस : वॉट्सएप चैट और फोटो से आफताब की दरिंदगी का खुलासा, 2020 से बहुत तड़पा रहा था दरिंदा
शुरुआत से ही आफ़ताब पुलिस को गुमराह करने का प्रयास करता रहा और उसने अपने बयान बार – बार बदले। एक बड़ा प्रश्न ये भी है की क्या आफताब श्रद्धा को हत्या के इरादे से दिल्ली लेकर आया था। सभी प्रश्नों का उत्तर नार्को टेस्ट से मिलेगा। पॉलीग्राफ टेस्ट के बाद अब एक दिसंबर यानी कल नार्को टेस्ट होना है। इस टेस्ट से पहले आफताब का प्री मेडिकल टेस्ट किया गया जो एफएसएल लैब में हुए जिसकी रिपोर्ट की आज आने की संभावना है।
यह भी पढ़े – श्रद्धा हत्याकांड : गुस्साई भीड़ ने आफताब की वैन पर किया तलवारों से हमला, पुलिस कर्मियों को करनी पड़ी फायरिंग
कई हिंदू लड़कियों के संपर्क में था आफताब
आफताब ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह बंबल एप के माध्यम से हिंदू लड़कियों को ढूंढकर अपने जाल में फंसाता था। श्रद्धा की हत्या करने के बाद वह एक और हिंदू लड़की को अपने कमरे पर लाया था, जिसे उसने श्रद्धा की अंगूठी तोहफे में देकर अपने जाल में फंसाया था। इसके अलावा भी कुछ अन्य हिंदू लड़कियों के वह संपर्क में था।
यह भी पढ़े – ऐसी हैवानियत कहां से लाते है ये दरिंदे ? श्रध्दा, निधि और अब कविता, अबु बकर ने पहले सिर काटा फिर काटे दोनों हाथ
पालीग्राफ टेस्ट से पुलिस को मिली मदद
जानकारी के अनुसार आफताब ने पालीग्राफ टेस्ट के दौरान कुछ ऐसे सच बताए हैं, जो बेहद चौंकाने वाले हैं। पालीग्राफ टेस्ट में उसने जो बताया है, उससे जांच को आगे बढ़ाने में भी काफी मदद मिल रही है। अब पुलिस नार्को टेस्ट के बाद इन तथ्यों की पुष्टि करना चाहती है। पालीग्राफ टेस्ट की वजह से ही आफताब के घर से पांच चाकू बरामद किए गए है। इसके अलावा उम्मीद है कि जल्द ही अन्य सुबूत भी जुटा लिए जाएंगे।
टिप्पणियाँ