लुधियाना । पंजाब में हर रोज किसी न किसी रूप में देशविरोधी गतिविधियां सामने आ रही हैं, कभी आतंकवाद तो कभी नशे की तस्करी तो कभी पाकिस्तान से ड्रोन की घुसपैठ। इसी क्रम में लुधियाना में एक नहर से पवित्र ग्रन्थ के अंग मिले हैं। पुलिस ने इनको एकत्रित कर गुरुद्वारा साहिब में पहुंचा दिया है।
राज्य की आर्थिक राजधानी जिला लुधियाना में आज सिख धर्म के पवित्र ग्रंथ श्री गुटका साहिब के अंग दुगरी नहर किनारे मिले। इसके साथ हिन्दू धर्म की पवित्र कथाओं की पुस्तकें भी पास में ही पड़ी मिलीं हैं।
किसी राहगीर ने धार्मिक ग्रंथ के अंग पड़े होने के बाद किसी ने गुरिंदर सिंह को फोन किया। गुरिंदर सिंह ने पुलिस को फोन करके मामले के बारे में सूचित किया। वहीं धार्मिक ग्रंथ की बेअदबी होने के बाद लोगों में रोष है। उनका कहना है कि पंजाब का माहौल खराब करने की कुछ लोग कोशिश कर रहे हैं। पुलिस को इस तरह के लोगों पर सख्त कार्रवाई करने की जरूरत है। घटनास्थल पर तुरंत थाना दुगरी की थाना प्रभारी मधु बाला पुलिस बल के साथ पहुंचीं। पहले तो यह अंदेशा जताया जा रहा था कि किसी ने नहर में विसर्जित करने के लिए यह अंग रखे होंगे, लेकिन जब मौका देखा गया तो नहर बिल्कुल सूखी थी, जिस कारण अब पुलिस को भी शक है कि माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है। गौरतलब है कि बेअदबी पंजाब में अत्यन्त संवेदनशील मुद्दा है और इसका क्रम पिछले कई सालों से जारी है। इसके चलते राज्य में कई बार माहौल तनावपूर्ण हो चुका है।
टिप्पणियाँ