उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में हिंदू धर्म के लोगों को प्रलोभन देकर मतांतरण कराकर इसाई बनाने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने इस मामले में 49 आरोपितों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। पुलिस के मुताबिक इस साल जिले में अलग-अलग थानों में मतांतरण के कुल आठ मुकदमे दर्ज किए गए। इन मुकदमों की कार्रवाई में अब तक कुल 56 आरोपितों में से 49 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें पादरी भी शामिल हैं। फरार आरोपितों की लगातार गिरफ्तारी की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि जिले में सामूहिक मतांतरण के आठ मुकदमे अलग-अलग थाना में दर्ज हुए थे। इसमें पांच मुकदमों में अभियुक्त जेल में हैं और पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए चार्जशीच दाखिल कर दी है। दो मुकदमों में एक-एक अभियुक्त की गिरफ्तारी होनी है। इसके लिए पुलिस आरोपियों के संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दे रही है और उन्हें शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि सदर कोतवाली में चर्च के अंदर सामूहिक मतांतरण के मामले में पादरी सहित 36 संदिग्ध आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। 20 अज्ञात लोगों में 13 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। विवेचना के दौरान कुछ धाराएं बढ़ाई गई थीं। उसमें 42 अभियुक्तों के खिलाफ एनबीडब्ल्यू की कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि यह लोग ईसाई पंथ का प्रचार-प्रसार के साथ गरीब हिन्दू परिवार के लोगों को आर्थिक सहयोग करके ईसाई में परिवर्तन कराने का काम करते थे। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
टिप्पणियाँ