मध्यप्रदेश के पूर्ववर्ती कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार के खिलाफ एक 38 वर्षीय महिला ने दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज कराया है। महिला ने खुद को सिंघार की पत्नी बताया है। उसने पहले जबलपुर थाने में शिकायत की थी, जहां से धार पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद धार जिले के नौगांव थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया। महिला ने मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया है। हालांकि विधायक सिंघार ने इस मामले में अपना स्पष्टीकरण देते हुए महिला पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। इस मामले में भाजपा ने कांग्रेस पर निशाना साधा है।
धार पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने सोमवार को कांग्रेस विधायक के खिलाफ केस दर्ज होने की पुष्टि करते हुए बताया कि पीड़ित महिला की शिकायत पर दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार जबलपुर निवासी पीड़ित महिला ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि उमंग सिंगार से उसका परिचय एक सार्वजनिक कार्यक्रम में हुआ था। इसके बाद दोनों के बीच फोन पर बात होती थी। सिंगार ने उससे कहा कि मैं तुमसे शादी करूंगा, मेरे साथ रहो। इसके बाद वह दिल्ली, गुरुग्राम, भोपाल और धार स्थित आवास पर उमंग सिंगार के साथ रही। इस दौरान सिंगार ने उससे शारीरिक संबंध बनाए और बाद में शादी का कहने पर आनाकानी करने लगे। महिला ने बताया कि शिकायत करने की बात कहने पर सिंगार ने उससे 16 मार्च 2022 को भोपाल स्थित आवास में शादी कर ली, लेकिन फिर उसे प्रताड़ित करने लगे। महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि पीडब्ल्यूडी कार्यालय के पीछे विधायक निवास में उमंग सिंघार ने नवंबर 2021 से लेकर 18 नवंबर 2022 के बीच उससे दुष्कर्म किया। महिला का आरोप है कि उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य किया गया, वहीं उसके वीडियो बनाकर दोस्तों को दिखाने की बात भी सिंगार ने कही थी। महिला ने उमंग सिंगार पर उसे बालकनी से लटकाकर मारने की कोशिश करने का आरोप भी लगाया।
इस मामले में विधायक उमंग सिंघार ने बताया कि मुझे बदनाम करने और मेरी प्रतिष्ठा खराब करने के लिए षड्यंत्र किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 2 नवंबर को नौगांव थाना प्रभारी को एक आवेदन देकर बताया कि 16 अप्रैल 2022 को मेरा विवाह हुआ था। विवाह के बाद से ही पत्नी मुझे ब्लैकमेल कर रही है। मुझे कहा कि मैंने तुमसे शादी पैसे के लिए की थी। मुझे 10 करोड़ रुपये दो, वरना मैं तुम्हारा करियर समाप्त कर दूंगी। झूठे आरोप लगाकर तुम पर प्रकरण दर्ज करा दूंगी। पत्नी मुझे झूठे केस में फंसाना चाहती है। अनेक बार मैंने उसको समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह मुझे मां बहन की गालियां देती हैं। मैं ब्लैकमेलिंग और उसकी प्रताड़ना से मानसिक रूप से अत्यधिक परेशान हो गया हूं। मैं आदिवासी समाज से आता हूं, इसलिए राजनीतिक षड्यंत्र करके मुझे फंसाया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि उमंग सिंघार धार जिले के गंधवानी विधानसभा क्षेत्र से लगातार तीन बार से विधायक हैं। वे पूर्ववर्ती कमलनाथ सरकार में वन मंत्री रहे हैं। इसके अलावा वे कांग्रेस में राष्ट्रीय सचिव और कई प्रदेशों के प्रभारी भी हैं।
इस मामले में प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने सोमवार को एक वीडियो जारी कर कहा कि पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक के खिलाफ एक महिला ने धार जिले के नौगांव थाने में दुष्कर्म और मारपीट की शिकायत की है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
टिप्पणियाँ