बसपा नेता रहे दो हाजियों ने यूपी पुलिस की नाक में दम किया हुआ है। दोनो हाजी फरार है जिनपर पुलिस ने इनाम घोषित किया हुआ है दोनो के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट लगाया जा चुका है। पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल और पूर्व सांसद और पूर्व विधायक हाजी याकूब कुरैशी के खिलाफ पुलिस ने ताजा मामले भी दर्ज किए है।
जानकारी के मुताबिक हाजी याकूब कुरैशी को यूपी की मेरठ पुलिस को पिछली एक अप्रैल से तलाश है। अवैध मीट पैकिंग फैक्ट्री चलाने के आरोपी कुरैशी और उनके परिजनों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने उनकी संपत्ति भी कुर्क की हुई है और उनपर पचास हजार का इनाम भी घोषित है।
पुलिस ने उन्हे जांच में सहयोग करने और आत्म समर्पण करने के कई मौके भी दिए है, बावजूद इसके हाजी कुरैशी फरार ही रहे है, पुलिस ने दिल्ली देहरादून में उनके ठिकानों पर दबिश भी दी थी। परंतु वो फिर भी हाथ नही आए। हाजी कुरैशी के खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी हो चुका है।
पुलिस तहसील और अन्य कर विभागो से जानकारी हासिल करके हाजी याकूब कुरैशी की उन संपत्तियों को भी जांच में सामने ला रही है जिनमे साझेदार रहे है। पुलिस ने अब उनके साझेदारों को घेरना शुरू कर दिया और उनकी संपत्तियों को कुर्क किया जाएगा।
उधर दूसरे बीएसपी नेता और पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल बिल्ला के खिलाफ सहारनपुर पुलिस ने कोर्ट की अवमानना का मामला दर्ज किया है। डीआइजी ने उस पर पचास हजार का इनाम घोषित किया हुआ है। हाजी इकबाल के खिलाफ मिर्जापुर थाने में नया मामला दर्ज किया है। इनके चार बेटे और भाई को पहले ही जेल हो चुकी है।
पुलिस अधीक्षक सूरज राय ने बताया कि अजी इकबाल को कई अवसर दिए गए है कोर्ट में उन्हे हाजिर होना चाहिए था उन्होंने कोर्ट के आदेशों का पालन नहीं किया इसलिए ये मामला दर्ज किया गया है।
टिप्पणियाँ