उत्तराखंड में चल रहे मदरसों में अब स्काउट गाइड की शिक्षा अनिवार्य कर दी गई है। राज्य की धामी सरकार के शिक्षा मंत्री डा धन सिंह रावत ने ये आदेश जारी किए है। यूपी की तरह उत्तराखंड में भी मदरसों की जांच का काम पूरा होने को है, राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और शिक्षा मंत्री डा धन सिंह रावत की पिछले दिनों राज्य की बेसिक शिक्षा मुद्दे पर लंबी चर्चा हुई है।
उत्तराखंड में राज्य का अपना मदरसा बोर्ड है जिनमे कुल जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड के मैदानी जिलों, 419 मदरसे पंजीकृत है और इनमे से 192 मदरसे सरकार की सहायता से चलते है। हरिद्वार, उधम सिंह नगर,देहरादून और नैनीताल जिले मदरसों की संख्या ज्यादा है और इनका ताल्लुक देवबंद से अधिक बताया जाता है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर शिक्षा मंत्री डा धन सिंह रावत ने उत्तराखंड मदरसा बोर्ड को ये आदेश दिया है कि हर मदरसे में बालको के लिए स्काउट और बालिकाओं के गाइड की शिक्षा को अनिवार्य किया जाए। इसके पीछे मुख्य कारण यही बताया जा रहा है कि मदरसे में पढ़ने वाले विद्यार्थियों में समाज और देश के प्रति समर्पण की भावना पैदा हो और वे अनुशासित नागरिक बन सके।
बरहाल उत्तराखंड सरकार के इस आदेश से मदरसे संचालक विचलित है,एक समस्या ये भी सामने आ रही है कि मदरसों में स्काउट गाइड के न तो शिक्षक है और न ही उसकी जानकारी रखने वाली मौलवी, इस मुद्दे पर शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा है स्काउट गाइड की शिक्षा के लिए नए शिक्षको की भर्ती की जाएगी।
टिप्पणियाँ