जोधपुर शहर के आखलिया चौराहा स्थित एक चिकन कॉर्नर पर मानव तस्करी यूनिट ने दबिश देकर कुछ बच्चों को बालश्रम से मुक्त करवाया गया। चिकन कॉर्नर मालिक के खिलाफ जेजे एक्ट में केस दर्ज हुआ है। उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई। बच्चों को बाद में चाइल्ड हैल्प लाइन के सुपुर्द कर दिया गया। बताया गया कि यहां पर बाहर प्रदेश से बच्चों को लाकर श्रम करवाया जा रहा था।
मानव तस्करी यूनिट के पश्चिम प्रभारी हुकमाराम ने आखलिया चौराहा स्थित अल ताज चिकन कॉर्नर पर रेड दी। तब वहां पर कुछ बच्चों से बालश्रम करवाया जा रहा था। पुलिस ने बच्चों को मुक्त करवाया और बाद में उन्हें चाइल्ड हैल्प लाइन के सुपुर्द कर दिया। बताया गया कि बच्चें बाहरी थे। इस पर चिकन कॉर्नर के मालिक मंजू अली पुत्र मूंसे खां के खिलाफ प्रतापनगर थाने में जेजे एक्ट में केस दर्ज किया गया।
टिप्पणियाँ