सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर योगी सरकार का हर बड़ा आयोजन जमकर पंसंद किया जा रहा है। फिर चाहे रामनगरी अयोध्या में दीपोत्सव पर विश्व रिकॉर्ड बनाना हो या फिर काशी की देव दीपावली हो इन सभी आयोजनों ने सोशल मीडिया पर खूब धूम मचाई है।
वाराणसी की देव दीवापली ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के साथ-साथ कई अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जमकर धूम मचाई है। आपको जानकर हैरानी होगी, कि काशी की देव दीपावली ट्विटर पर 21 करोड़ से ज्यादा यूजर्स तक पहुंची।
देव दीपावली पर जहां एक तरफ काशी नगरी लाखों दीपकों की रोशनी से जगमगा उठी थी, वहीं इसकी चर्चाएं सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म पर धूम मचा रही थी। ट्विटर पर हैशटैग “काशी की देव दीपावली” #KashikiDevDeepawali कई घंटों तक टॉप ट्रेंड में रही। वहीं इस दौरान 21 करोड़ से भी ज्यादा यूजर्स तक ये हैशटैग दिखाई दिया था।
आपको बता दें, करीब 30 हजार से भी ज्यादा यूजर्स ने इस हैशटैग के साथ देव दीपावली की तस्वीरें और वीडियो को शेयर किया, जबकि करीब 50 हजार लोगों ने रीट्वीट, लाइक और रिप्लाई के माध्यम से देव दीपावली को लेकर श्रद्धा को दर्शाया था। इसी के साथ ही यूजर्स ने वाराणसी में इस अद्धबुध देव दीपावली के भव्य आयोजन को लेकर पीएम मोदी और सीएम योगी के प्रयासों की जमकर सराहना भी की।
बता दें वाराणसी में इस बार कुल 21 लाख दीपक प्रज्वलित किए गए, जिनमें से 10 लाख दीपक काशी में गंगा घाटों पर जलाए गए।
टिप्पणियाँ