प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को डेरा ब्यास पहुंचे जहां उन्होंने डेरा प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से मुलाकात की। प्रधानमंत्री डेरा ब्यास तक हेलीकॉप्टर के जरिए पहुंचे। जहां उनका स्वागत खुद डेरा प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने किया।
पीएम मोदी के दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। इस दौरान जहां डेरा ब्यास की सुरक्षा कड़ी रही। वहीं सड़कों के किनारे भी सुरक्षा के इंतजाम कड़े दिखाई दिए। सुरक्षा में पुलिस मुस्तैदी के साथ खड़ी दिखी।
प्रधानमंत्री मोदी डेरा ब्यास में करीब एक घंटे तक रहे, इस दौरान उन्होंने डेरे की संगत को भी भेंट किया। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने डेरा प्रमुख के साथ पूरे डेरे का चक्कर लगाया। और रसोई की व्वस्था के अलावा वह डेरे की साफ सफाई देखकर काफी प्रभावित हुए, और उन्होंने वहां की साफ-सफाई और हरियाली की भरपूर प्रशंसा की।
पीएम मोदी डेरा के लंगर हॉल भी गए, जहां वह संगत की सेवा देखकर खूब प्रसन्न हुए। इस दौरान पीएम मोदी को डेरा प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने डेरे से जुड़ी कई जानकारियों को साझा किया।
टिप्पणियाँ