मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में गुरुवार देररात झाल्लर थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार बस और कार की सीधी भिड़ंत में 11 लोगों की मौत हो गई। एक अन्य व्यक्ति घायल बताया गया है। पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद ने इसकी पुष्टि की है।
बैतूल पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद ने बताया कि घटना झल्लार इलाके के पास बस और कार के बीच भिड़ंत से हुई है। कार में सवार सभी लोग मजदूर थे और ये लोग अमरावती (महाराष्ट्र) के कलमता गांव मजदूरी करने गए थे। 20 दिन बाद वहां से वापस अपने गांव लौट रहे थे। रास्ते में करीब रात दो-सवा दो बजे के आसपास कार की एक खाली बस से टक्कर हो गई।
हादसा इतना भीषण था कि क्षतिग्रस्त कार को कटर से काटकर कुछ शवों को बाहर निकाला जा सका है। बताया जा रहा है कि चालक को नींद आने की वजह से यह हादसा हुआ है। फिलहाल मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचा दिया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
टिप्पणियाँ