पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार है। चुनाव के दौरान आप ने पंजाब से नशा खत्म करने का दावा किया था, लेकिन अब सत्ता में आने के बाद स्थिति काफी विकराल हो रही है। नशे की जद में युवा लगातार फंसता जा रहा है। स्थिति यह हो गई है, कि पवित्र गुरु नगरी अमृतसर नशे की मंडी का रूप ले चुका है। अमृतसर में चिट्टा यानी हेरोइन खुलेआम बिक रही है। नशे की वजह से उजड़े हुए, एक परिवार ने पोस्टर लगाकार अपना विरोध जताना शुरू कर दिया है।
शहर की गली-मोहल्लों की दीवारों और दुकानों के बाहर चिट्टा इत्थे मिलदा है (होरोइन यहां मिलती है) लिख कर पोस्टर लगाए गए हैं। परिवार ने सरकार और पुलिस-प्रशासन के सामने एक अलग तरीके से अपना विरोध जताया है। ये पोस्टर शहीदां साहिब गुरुद्वारा के पास पड़ते एक बाजार और मोहल्ले में लगे हैं।
वहीं बढ़ते नशे को लेकर स्थानीय लोगों का कहना हैं, कि पुलिस की ढीली कार्रवाई का नतीजा ही है, कि इस इलाके में नशा इतना खुलकर बिक रहा है, कि पीड़ित परिवार पोस्टर तक लगाने को मजबूर हो गए हैं। सुबह जब लोगों ने दीवारों पर चिट्टा इत्थे मिलदा है के पोस्टर लगे देखे तो पुलिस को भी सूचित किया गया।
लोगों का कहना है, कि इलाके में नशा तस्कर सरेआम घूमते रहते हैं। नशेड़ी युवकों के कारण ही इस इलाके में आपराधिक वारदातें अधिक होती हैंं। पुलिस की इलाके में गश्त न के बराबर है। ज्ञात रहे कि इस तरह के बैनर विगत दिनों मानसा में भी लगे दिखाई दिए थे। राज्य में नशा अपने चरम पर पहुंचता जा रहा है। आए दिन युवा पंजाब की सड़कों के किनारे नशे में बेहोश बेसुध इधर-उधर पड़े हुए मिल रहे हैंं।
टिप्पणियाँ