गुजरात के गृह राज्यमंत्री हर्ष सांघवी ने प्रदेश की आंतरिक सुरक्षा और सुरक्षा व्यवस्था पर पाञ्चजन्य के साबरमती संवाद में खुल कर चर्चा की। समाज में विभिन्न रूपों में छिपे देश एवं समाज के दुश्मनों को नेस्तनाबूद करने के लिए गुजरात पुलिस ने चौतरफा कार्य किया है।
श्री सांघवी ने बताया कि गुजरात की समुद्री सीमा 1600 किलोमीटर की होने से सीमापार से आने वाले ड्रग्स को रोकना गुजरात पुलिस के लिए एक चुनौती है। परंतु पिछले एक वर्ष में गुजरात पुलिस ने इस चुनौतियों से पार पाते हुए 30 पाकिस्तानी ड्रग माफिया को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा प्रदेश भर में 700 से अधिक ड्रग माफिया पकड़े गए है जिनकी अब तक जमानत भी नहीं हुई। राज्यभर में हजारों करोड़ रुपये के ड्रग्स जब्त किए गए हैं। केवल गुजरात में ही नहीं, गुजरात पुलिस ने कोलकाता में, दिल्ली में और उत्तर प्रदेश में भी ड्रग्स की खेप पकड़ी।
श्री हर्ष ने कहा कि गुजरात पुलिस की कार्रवाइयों से पाकिस्तानी ड्रग माफिया में इतना खौफ छा गया कि उन्होंने गुजरात की समुद्री सीमा को छोड़ दिया। इसके बजाय वे अन्य रास्तों से देश में ड्रग्स आपूर्ति करने लगे। पंजाब की दो जेलों से ड्रग्स का काम हो रहा है। गुजरात सरकार ने इस बारे में पंजाब सरकार से बात की परंतु पंजाब ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। मंत्री महोदय ने कहा कि हम ड्रग्स में राजनीति नहीं देखते, ड्रग्स के विरुद्ध सभी को एकजुट होना पड़ेगा।
श्री सांघवी ने बताया कि मजहबी परिवर्तन के मामले में गुजरात पुलिस ने भरूच में नेटवर्क तोड़ने में सफलता प्राप्त की है। लंदन, यूपी से फंड आ रहा था। इसे रोकने में तापी डांग, नर्मदा जैसे कई जिलों में रोक लगाई है। सरकार बहुत गंभीरता से काम कर रही है। इसके अलावा द्वारिका व अन्य हिंदू स्थानों पर एक भिन्न समाज ने अवैध कब्जा कर अपनी संरचनाएं बनाईं। गुजरात पुलिस ने भेंट द्वारका, कर्णावती समेत पांच जिलों में ऐसी सैकड़ों अवैध कब्जों को खत्म किया। इसी तरह गौहत्या के मामलों में पुलिस शिकायत मिलने पर तत्काल कार्रवाई करती है।
श्री सांघवीं ने कहा कि गुजरात पुलिस ने राज्य में आपराधिक घटनाओं को कम करने में भी बड़ी सफलता पाई है। अब बात केवल अपराधियों को पकड़ने तक की नहीं रह गई है बल्कि अपराधियों के विरुद्ध मजबूत मुकदमा बनाकर उन्हें सजा दिलवाना सुनिश्चित करना उद्देश्य है। पिछले एक वर्ष में दस से अधिक जघन्य मामले ऐसे हैं जिनमें तीन माह के भीतर आरोपपत्र दाखिल कर दिया गया और सजा सुनवा दी गई। आज पास्को कानून के तहत गुजरात सबस कम लंबित प्रदेशों में शुमार है।
प्रदेश के गृह मंत्री ने कहाकि पुलिस को बहुत तनावपूर्ण माहौल में कार्य करना पड़ता है। राज्य सरकार उनके लिए आवास सोसाइटी बनवा रही है जिसमें दो शयनकक्ष वाले घर होंगे। इसके अलावा पुलिसकर्मियों के वेतन पर भी राज्य सरकार ने काम किया है। प्रदेश सरकार ने 12000 पुलिसकर्मियों की भर्ती भी की है।
टिप्पणियाँ