शोपियां जिले के चौधरी गुंड इलाके में शनिवार को आतंकियों ने एक कश्मीरी पंडित की गोली मारकर हत्या कर दी। जम्मू-कश्मीर पुलिस के अनुसार शनिवार को गुंड निवासी पूरन कृष्ण भट अपने घर के लॉन की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान आतंकियों ने सामने से उन पर गोली चला दी। आतंकी गोलियां चलकर मौके से भाग निकले।
परिवार तथा स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से पूरन भट को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उन्होंने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। आतंकियों को पकड़ने के लिए सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आतंकी घटना की निंदा की। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मैं लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि अपराधियों और आतंकवादियों को सहायता और उकसाने वालों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी।
जिला मजिस्ट्रेट सचिन कुमार वैश्य ने बताया कि पीड़ित परिवार ने शव को जम्मू लाने की मांगी की है। उनकी मांग को पूरा करते हुए शव को जम्मू भेजा जा रहा है। उनका अंतिम संस्कार वहीं किया जाएगा। मामले में जैसा सामने आएगा कार्रवाई की जाएगी।
डीआईजी सुजीत कुमार ने बताया कि मामले में जांच जारी है। इस घटना की जिम्मेदारी कश्मीर फ्रीडम फाइटर्स (KFF) ने ली है। हम अभी कुछ नहीं कह सकते। हमारा एक गार्ड वहां मौजूद था। वह स्कूटर से कहीं गए थे और जब लौट रहे थे तब वह अकेले नहीं थे। गार्ड के रहते अगर यह घटना घटी है तो सिर्फ गार्ड तक नहीं, इस इलाके के हर ज़िम्मेदार अधिकारी तक बात जाएगी। चश्मदीदों के मुताबिक आतंकी मोटरबाइक पर नहीं थे, लेकिन हो सकता है कि उन्होंने अपने साथी को लगा रखा हो।
वहीं, हत्याकांड से कश्मीरी हिंदू आक्रोशित हैं। जम्मू में प्रवासी कश्मीरी पंडित कर्मचारियों ने पूरन कृष्ण भट की हत्या के विरोध में प्रदर्शन किया।
टिप्पणियाँ