इनामी खनन माफिया जफर का पीछा करते हुए यूपी पुलिस, उत्तराखंड के कुंडा थाने क्षेत्र में भरतपुर गांव में जसपुर के ज्येष्ठ ब्लाक प्रमुख के घर पहुंची, जहां पुलिस की एसओजी टीम के साथ ग्रामीणों की भिड़ंत हो गई। दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में एक महिला की मौत हो गई, जबकि चार पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। मृतक महिला का नाम गुरजीत है, जो कि ज्येष्ठ ब्लाक प्रमुख गुरताज सिंह भुल्लर की पत्नी है।
यूपी के मुरादाबाद ठाकुरद्वारा पुलिस को भनक लगी थी कि पिछली 13 सितंबर को कोसी नदी के पास पुलिस टीम पर हमला करने वाला इनामी खनन माफिया जफर उत्तराखंड में भरतपुर गांव में जसपुर के बीजेपी नेता और ज्येष्ठ ब्लाक उप प्रमुख भुल्लर के यहां छिपा हुआ है। ठाकुरद्वारा पुलिस कोतवाल योगेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस व एसओजी टीम ने सादी वर्दी में बुधवार शाम भुल्लर के फार्म हाउस की घेराबंदी कर ली। सादे कपड़ों में अनजान लोगों को देखकर परिजनों ने सोचा कोई प्रतिद्वंदी ने घर की घेराबंदी की है। जिसके बाद आसपास के घरों के भुल्लर के रिश्तेदारों ने मोर्चा संभालते हुए हवा में फायरिंग शुरू कर दी, फायरिंग की आवाज सुन गांव वाले इकट्ठा हो गए और और उन्होंने पुलिस टीम को बंधक बनाना शुरू किया और इसी आपाधापी में एक गोली भुल्लर की पत्नी गुरजीत को लग गई जिसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
इस घटना के बाद गुरताज़ सिंह भुल्लर की तहरीर पर यूपी के करीब 15 पुलिसकर्मियों के खिलाफ जसपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। क्षेत्र में तनाव बना हुआ है और ग्रामीणों ने एनएच को जाम किया हुआ है। उत्तराखंड पुलिस के अतिरिक्त बल को यहां तैनात किया गया है। डीएम एसएसपी सहित कई बीजेपी के बड़े नेता भी गुरताज़ सिंह भुल्लर के घर पर मौजूद हैं।
मुरादाबाद के डीआईजी शलभ माथुर के अनुसार, ग्रामीणों ने पुलिस टीम को बंधक बना लिया और फायरिंग की। गोली लगने से दो और संघर्ष में चार पुलिसकर्मी घायल हो गए। ग्रामीणों का आरोप है कि यूपी पुलिस की फायरिंग में ड्यूटी कर घर लौट रही गुरजीत को गोली लग गई। उसे निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां मृत घोषित कर दिया गया।
उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार का कहना है कि यूपी पुलिस ने बिना सूचना देकर राज्य में प्रवेश किया जोकि गलत परम्परा है। हमारी टीम जांच कर रही है कि किसकी गोली से महिला की मौत हुई है। हम यूपी के मुरादाबाद क्षेत्र के डीआईजी से भी संपर्क में हैं वो भी अपने स्तर से जांच कर रहे हैं। हमने वहां अतिरिक्त फोर्स भेज दी है डीआईजी एसएसपी वहां मौके पर हैं।
टिप्पणियाँ