शाहजहांपुर में तिलहर के काछियाखेड़ा में नेशनल हाईवे के पास हनुमान मंदिर के लिए असमत उल्ला ने अपनी एक बीघा जमीन दान दे दी है। उन्होंने जमीन की रजिस्ट्री बजरंगबली के चरणों में समर्पित कर दी। इस मौके पर एसडीएम राशि कृष्ण भी मौजूद रहीं।
दरअसल नेशनल हाईवे के विस्तार में सड़क किनारे बना विशाल हनुमान मंदिर भी बाधक बन रहा था। मंदिर को पीछे स्थानांतरित करने के लिए असमत उल्ला बाबू की जमीन की जरूरत थी काफी समय से ये मामला अटका हुआ था। जानकारी के मुताबिक ये विषय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संज्ञान में आया तो डीएम, एसडीएम ने असमत उल्ला के साथ संपर्क किया, जिसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री से उनकी बात करवाई।
मुख्यमंत्री के आग्रह पर उन्होंने अपनी जमीन में से एक बीघा जमीन का दान नामा बजरंगबली के नाम करते हुए उसकी रजिस्ट्री एसडीएम के सामने बजरंगबली के चरणों में अर्पित कर दी। असमत उल्ला के इस दान की क्षेत्र में खासी चर्चा बनी हुई है।
असमत उल्ला का कहना है कि हनुमान जी सबके रक्षक हैं, वो हमारे भी रक्षक हैं, मेरी उनमें आस्था है। मेरे ऊपर कोई दबाव नहीं था हम तो इस इंतजार में थे कि कोई आकर हमसे कहे, जैसे ही ये बात चली, योगी जी तक पहुंची और हमने ये सेवा कर दी।
टिप्पणियाँ