गुजरात में 36वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 10 साल के शौर्यजीत ने शानदार प्रदर्शन किया है। उसके प्रदर्शन की जमकर तारीफ हो रही है। यहां तक की प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी भी शौर्यजीत की तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाए। उन्होंने लिखा, ‘शौर्यजीत क्या स्टार हैं।’
What a star Shauryajit is. https://t.co/8WoNldijfI
— Narendra Modi (@narendramodi) October 8, 2022
बता दें कि इस बार मलखंभ को भी राष्ट्रीय खेलों में जगह मिली है। इस खेल में शामिल होने वालों में सबसे कम उम्र का खिलाड़ी शौर्यजीत है, जो मलखंभ खेलता है। शौर्यजीत का असाधारण प्रदर्शन देख सभी हैरान रह गए। गुजरात के रहने वाले इस खिलाड़ी ने सभी को अपना मुरीद बना लिया है। यहां तक की प्रधानमंत्री ने भी ट्वीट करके उसकी तारीफ की है।
शौर्यजीत की उम्र भले कम हैं, लेकिन उसका आत्मविश्वास काफी मजबूत है। पिता के निधन के बावजूद उसने नेशनल गेम्स में हिस्सा लिया है। शौर्यजीत ने बताया कि उसके पिता का सपना था कि उसे राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में स्वर्ण मिले। शौर्यजीत ने यह खेल भी इसलिए चुना ताकि वह विश्व चैम्पियनशिप में भी स्वर्ण पदक जीत सकें। शौर्यजीत के खेल का एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें उसका करतब देख लोग दंग रह गए हैं और जमकर तारीफ भी कर रहे हैं।
टिप्पणियाँ